कांटे की टक्कर में महज 6 वोटों से जीता मुकाबला

लोकतंत्र की हर एक वोट की ताकत क्या होती है, ये देखने को मिला शुक्रवार को जब पटना नगर निगम के कई वार्डों में जब प्रत्याशियों के बीच हार-जीत में महज कुछ वोटों का अंतर रहा.




सबसे तगड़ा मुकाबला देखने को मिला पटना नगर निगम के वार्ड 32 में, जहां पिंकी यादव ने अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी संजू देवी को केवल 6 वोटों से हरा दिया. तीसरे नंबर पर रहीं उषा देवी ने भी कड़ा मुकाबला किया और 1488 वोट हासिल किए.

पिंकी यादव- 1595 वोट

संजू देवी- 1589 वोट

उषा देवी- 1488 वोट