‘जीरो प्वायंट पर काम पूरा नहीं होने से बढ़ी परेशानी’

पटना के कंकड़बाग में निर्माणाधीन अशोक नगर जीरो प्वायंट लोगों के लिए फिलहाल मुसीबत की वजह बना हुआ है. लंबे समय से इसके पूरा होने का इंतजार कर रहे स्थानीय लोग हर साल बरसात में जलजमाव की पीड़ा झेल रहे हैं. इस साल भी इसके कारण वार्ड 31 में बारिश का पानी अबतक सड़कों से नहीं निकल पाया है. इसके कारण नाले का पानी भी सड़क पर बह रहा है और बच्चे, बड़े सभी इसी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं.




शनिवार को स्थानीय विधायक अरुण सिन्हा ने कुम्हरार विधान सभा के वार्ड नं-31 स्थित पोस्टल पार्क, जवाहर कॉलोनी, इन्दिरा नगर, बैंक कॉलोनी, अशोक नगर आदि प्रमुख जलजमाव वाले इलाके का भ्रमण किया और लोगों की परेशानी सुनी.

बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह विधायक कुम्हरार अरूण कुमार सिन्हा के साथ कंकड़बाग अंचल, पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी विजय उपाध्याय भी उपस्थित थे. भ्रमण के दौरान विधायक को स्थानीय लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ा, जिसका मुख्य कारण अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर बन रहे सम्प हाऊस कार्य का पूरा नहीं होना था. जिसकी वजह से  संबंधित इलाकों में अब तक जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

अरुण सिन्हा ने लोगों को आश्वासन दिया कि अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर बन रहे सम्प हाउस को जल्द पूरा कराने के लिए वे सरकार से आग्रह करेंगे. और सरकार से माँग करेंगे कि एनडीए शासन में उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता एवं नगर विकास मंत्री की उपस्थिति में पटना के जलजमाव समस्या निदान हेतु प्रत्येक 15 दिनों पर उच्चस्तरीय बैठक करायी जाती थी, जिसमें पटना महानगर के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारियों की बैठक की जाती थी, जिससे लोगों को तत्काल राहत मिलता था. इस बैठक को पुनः शुरू कराया जाय.

इस अवसर पर पटना महानगर के मंत्री संतोष सिंह, राजीव रंजन सिंह, मंडल अध्यक्ष चुनमुन सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय चन्द्रवंशी, नगर निगम में विधायक प्रतिनिधि पिन्टू सिंह, धनन्जय कुमार, सूरज सिन्हा, अमित कुमार, पप्पू सिंह, टुन्ना यादव, अनीश कुमार, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Related Post