बाबा ट्रैवल्स के परिचालन पर तत्काल रोक

By Amit Verma May 26, 2017

गुरुवार को नालंदा के हरनौत में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पटना जिला प्रशासन ने आखिरकार बाबा ट्रैवल्स के परिचालन पर रोक लगा दी है. पटना डीएम संजय अग्रवाल ने पटना से बाबा ट्रैवल्स की सभी बसों के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी है. यही नहीं, बाबा ट्रेवल के वाहनों का परमिट निलंबित करने के लिए जिला प्रशासन ने राज्य परिवहन आयुक्त तथा प्रमंडलीय आयुक्त से अनुशंसा की गई है.




इसके अलावा, बसों एवं अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट (जिसमें लोगों का परिचालन होता है) में ज्वलनशील पदार्थो के परिवहन पर रोक लगाई गई है. आदेश का अनुपालन नहीं करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. पटना से परिचालित होने वाली सभी बसों की जाँच की जाएगी. अग्नि सुरक्षा के साथ साथ आकस्मिक व्यवस्था तथा बसों की मैकेनिकल स्थिति कि भी की जाँच होगी. यह भी देखा जायेगा कि ड्राइवर एवं खलासी, आपदा अथवा आकस्मिकता की स्थिति में रिस्पांस हेतु प्रशिक्षित हैं अथवा नहीं.

बता दें कि गुरुवार को पटना से शेखपुरा जा रही बाबा ट्रैवल्स की बस में हरनौत के पास आग लग गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे में इस बस के परिचालन में कई खामियां पाई गई थी. बस के इमरजेंसी डोर को बंद कर वहां एक्स्ट्रा सीट लगा दी गई थी. जिससे आग लगने पर पीछे की सीट पर बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाए. इसके अलावा, बस में प्रतिबंधित ज्वलनशील सामान रखा गया था, जिससे आग लगी.

Related Post