एक महीने के लिए रद्द हुई ये ट्रेन
एक माह के लिए बरौनी-हाजीपुर सवारी गाड़ी का परिचालन स्थगित
पूर्व मध्य रेल (ECR) के मुताबिक बरौनी और हाजीपुर के बीच चलने वाली 55549/55550 बरौनी-हाजीपुर सवारी गाड़ी का परिचालन दिनांक 29 मई, 2017 से अगले एक माह तक के लिए स्थगित रहेगा. तकनीकी कारणों से इस गाड़ी को एक महीने के लिए स्थगित किया गया है.