पटना में डीएम अंकल ने सुन ली बच्चों की पुकार

पटना में भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है. पहले 9 जनवरी तक दसवीं तक के स्कूलों को बंद किया गया था लेकिन ठंड और शीतलहर को देखते हुए पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बच्चों की पुकार सुन ली है. पटना डीएम ने आज आदेश जारी किया है जिसके अनुसार जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अब 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.

मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं को देखते हुए इस आदेश में डीएम ने यह स्पष्ट किया है कि मैट्रिक परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक जारी रखी जा सकती हैं.




आपको बता दें कि सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर समेत कई अन्य जिलों में भी भीषण ठंड और शीतलहर के कारण स्थानीय प्रशासन की तरफ से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं.

pncb

By dnv md

Related Post