बाल-बाल बचे प्रोफेसर साहब

 एक युवक की समझदारी और पटना पुलिस की तत्परता से आज ए एन कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर की जान बच गई. पुलिस ने हत्या और डकैती की योजना बनाते अपराधियों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक पटना में एक चाय की एक दुकान पर कुछ अपराधी जुटे थे, उनकी प्लानिंग एक घर में डकैती करने के साथ एक रिटायर्ड प्रोफेसर को जान से मारने की भी थी.
अपराधियों की किस्मत खराब थी क्योंकि उनकी बात उसी दुकान पर चाय पी रहे एक युवक ने सुन लीं. उसने तुरंत इसकी जानकारी SSP मनु महाराज को दी. अपराधी जिस रिटायर्ड प्रोफेसर नुरुद्दीन अशरफ उर्फ नूर बाबू को मारने की साजिश रच रहे थे, युवक उन्हें जानता था.
 

युवक की सूचना पर SSP ने स्पेशल सेल के DSP बीके शाही की एक टीम बनाई. टीम के पास अपराधियों की पहचान एक बड़ा चैलेंज था. लेकिन 4-5 घंटे के प्रयास के बाद अपराधी की पहचान हुई, टीम ने उसे अपने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि इस प्लानिंग में घर की नौकरानी का ही हाथ है.  पटना SSP मनु महाराज ने बताया कि नौकरानी सहित इस मामले में पुलिस टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 2 पिस्टल और गोली बरामद हुई है.

पटना से अजीत




Related Post