24 घंटे की भूख हड़ताल पर पप्पू यादव

आज बेउर जेल में 24 घंटे के उपवास पर पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव अंबेदकर जयंती के मौके पर शुक्रवार को जेल में 24 घंटे का उपवास रखेंगे. इसकी सूचना उन्होंने बेउर जेल प्रशासन के माध्यम से राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद को दी है. राज्‍यपाल को भेजे अपने पत्र में सांसद ने कहा कि उन्‍होंने अपनी मांगों के समर्थन में 11 अप्रैल को बेउर जेल में 12 घंटे की भूख हड़ताल की थी. लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद वे फिर से 24 घंटे का उपवास करेंगे.




सांसद ने अपनी मांगों की सूची भी ज्ञापन में अंकित की है. उन्‍होंने मोतिहारी में आत्‍मदाह करने वाले चीनी मिल के मजदूरों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. इसके साथ बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने, बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच, जन‍ अधिकार पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर से मुकदमा वापस लेने, मिट्टी व जमीन घोटाले की सीबीआई जांच और आंदोलनकारी लोगों पर प्रशासन द्वारा दमनात्‍क कार्रवाई रोकने की मांग की है.

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव की गुरुवार को पटना की एक स्‍थानीय अदालत में पेशी हुई. इस दौरान उन्‍होंने एडीजे संगीता रानी की अदालत में पुलिस के खिलाफ दायर मुकदमे में अपना पक्ष रखा. इसमें दोनों की पक्षों की ओर से गवाही हुई.