मरम्मत से पुल परेशान और जाम से लोग

By Amit Verma Apr 14, 2017

पटना से आरा और बक्सर समेत पश्चिम दिशा की ओर जाने के लिए सोन नदी पर स्थित अब्दुल बारी पुल(कोइलवर पुल) पर इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है. पुल के उत्तरी लेन में हर दूसरे दिन ये काम चल रहा है जिसके कारण शुक्रवार को वाहनों की लंबी कतार लग गई.




125 वर्ष से ज्यादा का समय देख चुका भोजपुर जिले का अंग्रेजी हुकूमत में बना अब्दुलबारी पुल उर्फ़ कोइलवर पुल पर इन दिनों मरम्मत का कार्य चल रहा है.  इस पुल की ऐसी हालत इतने सालों में नहीं हुई होगी जितना नित इसके मरम्मत कार्य में हो जाता है. अपनी मरम्मत से पुल भी जैसे परेशान है और परेशानी की वजह यह है कि इतने मरम्मत के बाद भी उसकी दशा सुधारने के बजाय बिगड़ती ही जा रही है. इस मरम्मत की वजह से आए दिन महाजाम लगा रहता है.

अपने उम्र से ज्यादा का पड़ाव पर कर चुका कोईलवर पुल के कभी भी ध्वस्त होने के अक्सर कयास लगाये जाते रहे हैं और इसको लेकर इसके रख-रखाव के लिये भी समय-समय पर इसके मरम्मत के लिए इसके गर्डर बदले जाते रहे हैं. कभी पुल का उत्तरी किनारा तो कभी दक्षिणी किनारा वाला पुल बनता ही रहता है तो कभी रेलवे लाइन की भी मरम्मत होते रहती है. लेकिन बावजूद इसके पुल की हालत खस्ता ही बना हुई है. इसका प्रमुख कारण ओवरलोड ट्रक पर लदे बालू होते हैं. साथ ही हर बार काम में पूरी तन्मयता नहीं दिखायी जाती है. काम को हर बार आधे-अधूरे छोड़ देने के कारण ये परेशानी कम नहीं हो रही. ऐसे में कई एम्बुलेंस,कमर्शियल गाड़ी व वीआईपी भी इस जाम में फसंने के कारण पूरी तरह परेशान रहते हैं.

कोइलवर पुल के उत्तरी छोर पर जारी मरम्मत कार्य

मरम्मत के बाद भी अक्सर एक साइड से ही आवागमन होता है. राहगीरों की मानें तो मरम्मत का यह कार्य हमेशा लग्न के दिनों में चालू किया जाता है. हिंदू वैवाहिक लगन कार्य प्रारंभ होने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससें राहगीरों की मुसीबत कम हो सके.  यह इकलौता पुल है जिससे पटना का सड़क और रेलमार्ग का संपर्क भोजपुर,बक्सर सहित यूपी और देश के पश्चिमी हिस्से से होता है. सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन हर बार गर्मी व लगन के समय ही पुल का मरम्मत कार्य करवाता है जिससें आम जनता को असहज महसूस होना पड़ता है.

कोइलवर पुल के दोनों छोर पर न तो पानी और न ही शेड की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. जिससे इस रास्ते गुजरने वाले लोगों को कड़ी धूप में घंटों मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. धूप में लोग बिलख रहे हैं और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं हैं. कोइलवर पुल का मरम्मत कार्य पिछले 2 अप्रैल से चल रहा है. मरम्मत का काम 20 अप्रैल तक चलने वाला है. इस दौरान हर दूसरे दिन एक लेन को बंद कर काम किया जा रहा है. इससे सिर्फ एक ही लेन से वाहनों को बारी-बारी से क्रॉस कराया जाता है. जिसके कारण माहाजाम लग जा रहा है.

आरा से ओपी पांडे

Related Post