पटना नाउ की खबर पर खुली VKSU प्रशासन की नींद

By Amit Verma Oct 25, 2016

patnanow Exclusive

VKSU के पीजी की परीक्षा पर पटना नाउ की खबर का असर




विवि ने दिखाई सख्ती, जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद 

img_20161025_135340
परीक्षा के दौरान में ताकझांक करते परीक्षार्थी(जगजीवन कॉलेज)

आरा में VKSU के पीजी की परीक्षा में कदाचार की बहती गंगा का खबर पटना नाउ द्वारा सबसे पहले फ्लैश करने के बाद प्रदेश के अधिकारियों के कान खड़े हो गए. जिसका परिणाम यह निकला कि दूसरे दिन के प्रथम पाली में विवि प्रशासन को जिला प्रशासन का सहयोग मिला. परीक्षा में कदाचार के लिए किरकिरी बने विवि प्रशासन ने जिला प्रशासन का सहयोग मिलते ही सभी परीक्षा केंद्रों पर ऐसी सख्ती बरती कि कदाचार पर विराम लग गया. कई छात्रों को नक़ल करते पकड़ा गया, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई.

img_20161025_135430

img_20161025_135643
महंत महिला कॉलेज में कॉपी छीनती प्राचार्या
img_20161025_135857
प्राचार्या छात्रों से कॉपी छीनती हुई
 बावजूद इसके कई केंद्रों पर ताक-झाँक कर परीक्षार्थियों ने नक़ल जारी रखी. इस दौरान महिला कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि जिला प्रशासन और विवि का सहयोग नहीं मिलने से उन्होंने भी अपने कॉलेज में छात्रों के लिए नरमी बरती थी. लेकिन कदाचार की बहती गंगा को रोकने के लिए अगर इसी तरह प्रशासन मुस्तैद रहा तो उनके कॉलेज में कदाचार कभी नहीं होगा.  दूसरी पाली जो 2 बजे अपराह्न से प्रारम्भ हुई, उसमें भी परीक्षार्थियों पर सख्ती जारी रही. ये सब कुछ संभव हुआ पटना नाउ पर खबर आने के बाद. आपको बता दें कि पटना नाउ ने सबसे पहले इस खबर को ब्रेक किया और  प्रमुखता से कदाचार की फोटो के साथ इस खबर को प्रकाशित किया.

रिपोर्ट- आरा से ओ पी पांडे

Related Post