गाँधी हत्याकाण्ड में खुलासा !

पटना एसएसपी मनु महाराज

21 नवम्बर को हवाई अड्डा थानान्तर्गत (कांड संख्या 229/2017) खादिम शोरूम के मालिक जीतेन्द्र गाँधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर तत्परता से कदम उठाते हुए पटना पुलिस कप्तान मनु महाराज ने एक स्पेशल टीम गठित की जिसने तकनीकी व् वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए हत्या में संलग्न दो अपराधियों, लाली शर्मा पिता जयप्रकाश शर्मा एवं पिन्टू कुमार पिता बिनोद राय को आखिरकार दबोच ही लिया। पटना पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर शोरूम मालिक की हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों ने पटना पुलिस को बताया कि खादिम शोरूम के मालिक की हत्या से 2 दिन पूर्व से ही उन्होंने मृतक के दूकान बंद कर घर जाने के समय की रेकी की थी। उन्हें लगा कि घर लौटते वक्त मृतक के पास 2 – 3 लाख रुपये रहते हैं। पूर्णतः रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 21. 11. 2017 को गोलू एवं बंटी के साथ उक्त घटना को अंजाम देने के लिए शोरूम से पीछा करते हुए अपराधियों ने घटनास्थल के पास मृतक से पॉलीथिन छीनने की कोशिश की। सफल नहीं होने एवं विरोध हो जाने पर अपराधियों ने गाँधी को गोली मार दी तथा गोली मारने के बाद रूपसपुर मुशहरी होते हुए फरार हो गए।




By Nikhil

Related Post