पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक अरुनीश चावला ने मोइनुल हक मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण किया




मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश

जल्द शुरू होगा टनल खुदाई का काम

पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला, भाप्रसे, ने राजधानी पटना में चल रहे पटना मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण शनिवार को किया. उन्होने मोइनुल हक स्टेडियम के अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन और टनल बोरिंग मशीन के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में उपयोग होने वाले चार में से पहले टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) “महावीर” को मोइन-उल-हक स्टेशन स्थित टनल शाफ्ट में उतारा गया है. जहां से टनल में  अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए खुदाई शुरू होनी है.

इसी संबंध में डीएमआरसी के परियोजना निदेशक अजय कुमार ने चावला को पटना मेट्रो निर्माण कार्य के प्रगति की अद्यतन जानकारी दी. चावला ने कार्य प्रगति की समीक्षा के अतिरिक्त मेट्रो निर्माण कार्य में आगे की कार्रवाई की जानकारी ली साथ ही मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इस मौके पर बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एलटीडी के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र सिंह,भाप्रसे, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव, सुनील कुमार यादव,भाप्रसे एवं डीएमआरसी के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post