अब यहां मोबाइल से होगा स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान

By Amit Verma Mar 4, 2017
ESIC की पायलट योजना का शुभारंभ
अब मोबाइल से होगा स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान
ESIC के फुलवारी शरीफ अस्पताल में शुरू हुई योजना
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पतालों में बीमाकृत व्यक्तियों को कम लागत में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के ख्याल से एक पायलट परियोजना का शुभारंभ किया गया. ESIC के आदर्श अस्पताल फुलवारी शरीफ में योजना का शुभारंभ पटना निगम के सदस्य सी.पी. सिंह ने किया. इसके तहत बीमाकृत व्यक्तियों को मोबाइल आधारित वीडियो टेली कंसल्टेशन उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना के शुरू हो जाने से गैर आपात मामलों में रोगियो को संबंधित अस्पताल जाए बिना ऑन स्पॉट  परामर्श लेने की सुविधा प्राप्त होगी . इसके कारण बीमाकृत व्यक्तियों के धन, समय और श्रम की बचत होगी.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम  के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर सदस्य सीपी सिंह ने कहा कि इस पायलट  परियोजना में तीन डिस्पेंसरी पटना सिटी ,कंकडबाग और गया को  शामिल किया गया है.एक माह तक चलने वाली इस योजना का फीड बैक मिलते ही प्रदेश के अठारह डिस्पेंसरी में यह सुविधा प्राप्त हो जायेगी. उन्होंने बताया कि बिहार में ढाई लाख  एपी  निबंधन है. इस के अलावे कर्मचारी राज्य बीमा निगम  के ऐसे निबंधित कर्मचारी जो  बिहार  से बाहर है और उनका परिवार  बिहार मेंरहता है वैसे परिवार का भी इलाज अस्पताल करेगा.बिहटा में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के  मेडिकल काॅलेज अस्पताल  के निर्माण में हो रही देर पर सी.पी. सिंह ने नाराजगी जताई और कहा कि गतिरोध खत्म करने के लिए  केन्द्रीय श्रम मंत्री  बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार से बात करेंगे .इस अवसर पर पटना सिटी डिस्पेंसरी  से एक रोगी   ने मोबाइल विडियो के जरिए फुलवारीशरीफ के  विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार से परामर्श प्राप्त किया.इस अवसर पर ESIC मुख्यालय के उप चिकित्सा आयुक्त डॉ. अभिमन्यु पांडा, क्षेत्रीय निदेशक बिहार, श्री अरविंद कुमार, राज्य चिकित्सा आयुक्त डॉ. अनीश सिंघल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.पी.सिंह, उप निदेशक ESI स्कीम डॉ. तृप्ति चौधरी, उप निदेशक श्री सत्यजीत कुमार, उप निदेशक ज्योति प्रसाद  और अन्य अधिकारी  भी उपस्थित थे .

Related Post