हजारों लोगों ने किया महादान, क्या आपने किया!

हर दिन लोग जुड़े रहे हैं और कारवां बढ़ता जा रहा है. हम बात कर रहे हैं पटना डीएम के बेजोड़ पहल की, जिसका नाम है ऑपरेशन जिंदगी. पटना जिले के हर प्रखंड में सरकारी कर्मियों और उनके परिजनों को जागरुक करके जरुरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है. इस शिविर के जरिए हर रोज बड़ी संख्या में लोग रक्तदान कर रहे हैं. पटना जिले में PMCH, NMCH और जयप्रभा अस्पताल रक्तदान शिविर लगा रहे हैं.




पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन जिंदगी के तहत रक्तदान करने वाले आधे से ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं. संजय कुमार अग्रवाल ने अपील की है कि सरकारी कर्मचारी, पदाधिकारी, शिक्षक एक-एक यूनिट रक्तदान अवश्य करें. अब तक आॅपरेशन जिन्दगी के तहत 2100 लोग रक्तदान कर चुके हैं.

आज संपतचक में 36 सरकारी कर्मियों समेत 75 लोगों ने रक्तदान किया जबकि मोकामा में 185 लोगों ने रक्तदान किया था.

आगे कहां लगेगा रक्तदान शिविर-

31.08.2017     नौबतपुर

04.09.2017     बिक्रम

07.09.2017     खगौल

11.09.2017       दुल्हिन बाजार

13.09.2017       मसौढ़ी

15.09.2017        बाढ़

18.09.2017       दानापुर

Related Post