बंद दुकान में लगी आग, हजारों का सामान हुआ राख

पटना के चितकोहरा में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक बंद दुकान में आग गई. गर्दनीबाग के चितकोहरा बाजार में कल्लू सरदार की किराना-परचून दुकान में अचानक आग लग गयी. आग लगते ही लोग इधर उधर भागने लगे. पूरे बाजार में धुआं फैल गया. आनन फानन लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने और फायर ब्रिगेड को दी.
जिस दुकान में आग लगी थी वह दुकान बंद थी जिससे लोगों कोआग बुझाने में काफी मशक्कत हो रही थी. इस बीच पहुंचे फायर ब्रिगेड के दस्ते ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. आग की चपेट में आकर दुकान में लाखों का सामान जलकर पूरी तरह राख हो चुका था.
रिपोर्ट- अजीत