नियमित जमानत पर जेल से बाहर आए पप्पू यादव

By Amit Verma Apr 21, 2017

गर्दनीबाग प्रदर्शन मामले में पप्पू यादव को मिली जमानत

बेउर जेल से निकल सीधे मोतिहारी के लिए रवाना हुए सांसद पप्पू यादव




JAP के आन्दोलन से घबराकर सरकार ने मुझे जेल भेजा था- पप्पू यादव

आखिरकार सांसद पप्पू यादव को आज नियमित जमानत मिल गई और आज ही वे जेल से रिहा भी हो गए. शुक्रवार की शाम चार बजे बेउर जेल से निकले सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि बिना कोई आधार के सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया. पप्पू यादव ने कहा कि जाप कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर किये गये आन्दोलन से घबराकर उन्हें जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से सीधे बिहार की जनता की हितों की लड़ाई में शिरकत करेंगे.

सांसद ने कहा कि मोतिहारी में बड़ी ही मर्माहत करने वाली घटना घटी है . इस घटना के बाद वहां सभी गए, लेकिन उन परेशान परिजनों से मिलने कोई नही गया,जो सुगर मिल में काम करते आत्मदाह करने को मजबूर हुए. पप्पू यादव ने कहा कि सबसे पहले वहां पीड़ित परिवार से मिलूंगा और हर संभव परिवार की मदद करूँगा.

बता दें कि मोतिहारी के चीनी मिल में बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर बीते दस अप्रैल को आत्मदाह की कोशिश करने वाले 2 मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई. आंदोलनरत मजदूरों में से दो मजदूर नरेश प्रसाद और सूरज बैठा ने आत्मदाह की कोशिश की थी. मोतिहारी स्थित श्री हनुमान चीनी मिल मजदूर संघ बंद पड़ी चीनी मिल को खुलवाने और बकाया की मांग को लेकर मजदूर आन्दोलनरत थे.

 

पटना से अजीत

Related Post