नालंदा डीएम को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

By Amit Verma Apr 21, 2017

सिविल सर्विस डे पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने देशभर के चुनिंदा प्रशासनिक अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया.  इनमें से बिहार के भी दो अधिकारियों को सम्मान मिला है. हर घर बिजली पहुंचाने में बेहतरीन काम के लिए नालंदा के डीएम डॉ त्यागराजन एस एम और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर लक्ष्मणन को संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री अवार्ड से नवाजा गया. पंडित दीनदयाल ग्रामीण विद्यूतिकरण में बेहतरीन काम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये सम्मान दोनों अधिकारियों को प्रदान किया.




प्रधानमंत्री से अवार्ड लेते नालंदा डीएम और SBPDCL के एमडी

 

क्यों मिला सम्मान

बता दें कि देश के 599 जिलों से 2345 प्रविष्टियां विभिन्न श्रेणियों में प्राइम मिनिस्टर अवार्ड के लिए आई थी. इनमें से केवल 12 जिलों को अवार्ड के लिए चयनित किया गया. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत नालंदा में बिजली से वंचित हर गांव में बिजली पहुंचाई गई. ग्रामीण इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 6 पावर सब स्टेशन स्थापित किए गए. इसके लिए नालंदा डीएम ने खुद सभी कार्यों की लगातार निगरानी की. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ का पानी आने से पहले ही विद्युतिकरण का काम पूरा करा लिया गया. इन सब कार्यों का मुआयना दिल्ली से आई टीम ने किया था. यानि काफी कड़े मुकाबले के बाद नालंदा डीएम को ये अवार्ड मिला.

Related Post