धरना में शामिल शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश




सीवान के 20 शिक्षकों के ऊपर निलंबन का लटक रहा है तलवार

आचार संहिता का उल्लंघन का मामला

केके पाठक के आदेश पर कार्रवाई

कार्रवाई से शिक्षकों में मचा हड़कंप

बिहार के सीवान जिले में कार्यरत 20 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग का गाज गिरने वाला है.जल्द ही चिन्हित 20 शिक्षकों को निलंबित किया जाएगा. हालांकि इन्हें कब निलंबित किया जाएगा इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है.हालांकि विभागीय स्तर पर ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए सुगबुगाहट शुरू है. दरअसल, राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल सीवान के 20 शिक्षकों को निलंबित करने का निर्देश जारी हुआ है. जिसके बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सरकार की नीतियों का विरोध करना, विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करना, बिहार पंचायत, नगर प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, पुस्तकालयध्यक्ष, नियमावली में प्रावधान आचार संहिता के विपरीत है. इसलिए यह आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है. जिसके कारण उन्हें निलंबित किया जाएगा.

11 जुलाई को शिक्षक राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार के माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार राज्य पंचायत, नगर निकाय, प्रारंभिक शिक्षक संघ और परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के संयुक्त आह्वान पर शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में पटना पहुंचकर विधानसभा का घेराव किया था और पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन भी किया था. जबकि विभाग ने पहले ही शिक्षकों को चेतावनी दिया था कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे. इसके बावजूद शिक्षक शामिल हुए. जिसके बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने करवाई की आदेश दिया है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को धरना में शामिल शिक्षकों को चिन्हित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया. यही नहीं इसमें बर्खास्तगी का भी आदेश दिया गया है. अपर मुख्य सचिवके के पाठक के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने 20 शिक्षकों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

pncdesk

By pnc

Related Post