बसन्त के आगमन पर NSRSAT ने मनाया छठी वर्षगांठ

By om prakash pandey Jan 25, 2018

हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, दहेज दानवों को उखाड़ने के लिए लिया संकल्प

आरा, 25 जनवरी. नेशनल साइंटिफिक रिसर्च एवं सोशल एनालिसिस ट्रस्ट(NSRSAT) ने बड़ी मठिया स्थित अपने प्रधान कार्यालय में अपना छठा सालगिरह बनाया. बसंतोत्सव के अवसर पर उपस्थित छात्राओं तथा रंगकर्मियों को संबोधित करते हुए संचालक श्याम कुमार ने नारी सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन हेतु एकजुट होने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने समाज से दहेज दानवों को उखाड़ फेंकने हेतु संकल्प लेने को कहा. बताते चलें कि उक्त संस्था नारियों को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए हैंडीक्राफ्ट, ब्यूटीशियन, औऱ सिलाई कढाई जैसे हुनर की ट्रेनिंग निःशुल्क देता है. इनमें वैसी महिलाएं या बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाता है जो ऐसी शिक्षा लेने में असमर्थ है.




इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत राजा बसंत बहार ने अपनी मनमोहक आवाज से की. रंगकर्मी मनोज सिंह,लवली,कृष्णेन्दु,संजय पाल,विभूति,निशिकांत, प्रीति सिंह और वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीधर शर्मा ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुति में अपनी सहभागिता दी. इस दौरान संस्था के सदस्यों के साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. आये अतिथियों ने भी ट्रस्ट के सामाजिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए संचालक श्याम कुमार को ट्रस्ट के छठे साल की बधाई दी.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post