जांच करने गए ब्यूरोक्रेट्स ने कहा- ग्रामीण इलाकों में रोजगार घटा

By pnc Nov 30, 2016

किसानों पर भी पड़  रहा है नोट बंदी  का असर 

ग्रामीण इलाकों में रोजगार घटा 




नोटबंदी के असर का पता लगाने  81 ब्यूरोक्रेट्स को राज्यों में भेजे गए थे 

डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंकों के लिए नॉर्म्स में छूट देने होंगे 

केंद्र सरकार ने नोटबंदी के असर का पता लगाने के लिए 81 ब्यूरोक्रेट्स को राज्यों में भेजा था इन ब्यूरोक्रेट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी से ग्रामीण इलाकों में रोजगार घटा है और बुआई के सीजन में किसानों पर नकारात्मक असर पड़ा है.
इस स्टडी के लिए ब्यूरोक्रेट्स को टीमों में बांटा गया था और हर टीम में तीन ब्यूरोक्रेट शामिल थे.इन टीमों में से प्रत्येक की अगुवाई एक अडिशनल सेक्रेटरी ने की थी. इन टीमों की ओर से दी गई रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि सरकार अब इनकी रिपोर्ट पर विचार कर आगे की कार्रवाई की योजना बना रही है.अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मुख्य समस्या नकदी की कमी की नहीं, बल्कि छोटे डिनॉमिनेशन के नोटों की कम उपलब्धता की है. बहुत सी रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्रों में तुरंत छोटे डिनॉमिनेशन के नोट भेजने, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंकों के लिए नॉर्म्स में छूट देने और कैशलेस ट्रांजैक्शंस के लिए प्रचार तेज करने के सुझाव दिए गए हैं.

_92466884_8374fb4b-fb17-4b8f-a924-06e0c9d2b2d8 big_438770_1479204889

By pnc

Related Post