नीतीश की ‘निश्चय यात्रा’ का सातवां चरण आज से

By pnc Jan 12, 2017

विकास कार्यों का लेंगे जायजा




मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सातवें चरण की निश्चय यात्रा आज से शुरू कर रहे हैं. इस चरण में वे खगड़िया से यात्रा की शुरुआत कर रहे है. मुख्यमंत्री 12 जनवरी को खगड़िया, 13 को बेगूसराय, 18 जनवरी को जमुई और मुंगेर, 19 जनवरी को बांका और 20 जनवरी को भागलपुर की निश्चय यात्रा पर जायेंगे. निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय की योजनाओं की प्रगति, शराबबंदी, लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून का क्रियान्वयन, विधि व्यवस्था, अनाज खरीद आदि मामलों का जायजा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री खगड़िया और बेगूसराय जिले की समीक्षा 12 जनवरी को खगड़िया में करेंगे. जमुई और मुंगेर जिले की चेतना सभा मुंगेर में 18 जनवरी को होगी.मुंगेर और जमुई की समीक्षा बैठक भी मुख्यमंत्री 18 जनवरी को मुंगेर में करेंगे. वहीं बांका और भागलपुर जिले की समीक्षा बैठक भागलपुर में 19 जनवरी को होगी. 20 और 21 जनवरी को मुख्यमंत्री पटना में रहेंगे और शराबबंदी पर बनने वाली मानव श्रृंखला पर बैठक और 21 जनवरी को गांधी मैदान में मानव श्रृंखला की शुरुआत करेंगे.

 

Related Post