ये हैं बिहार के 8 विश्वविद्यालयों के नए कुलपति

By Amit Verma Jan 31, 2017

पटना, मगध, मिथिला और भागलपुर समेत बिहार के 8 विश्वविद्यालयों में प्रभारी कुलपति की नियुक्ति की गई है. राजभवन ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी.




अधिसूचना के मुताबिक 31.01.2017 से पटना विश्वविद्यालय का नया कुलपति प्रो. सुधीर श्रीवास्तव को बनाया गया है.

रविन्द्र कुमार वर्मा रवि को 03.02.2017 के प्रभाव से बिहार विवि का कुलपति बनाया गया है.

कुसुम कुमारी को 10.02.2017 के प्रभाव से मगध विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है

राजकिशोर झा को मिथिला को  05.02.2017 के प्रभाव से विश्वविद्यालय की कमान सौंपी गई है.

क्षेमेन्द्र कुमार सिंह को 07.02.2017 के प्रभाव से भागलपुर विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है

विद्याधर मिश्र को 02.02.2017 के प्रभाव से दरभंगा कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है

जबकि अरबी फारसी विवि का कुलपति रमेश चंद्र सिंह को 01.02.2017 के प्रभाव से बनाया गया है.

इसके अलावा पटना स्थित नालंदा खुला विश्वविद्यालय का कुलपति शिवाकांत झा को 01.02.2017 के प्रभाव से बनाया गया है.

बता दें कि कुछ ही दिन पहले राजभवन ने जेपी विश्वविद्यालय छपरा और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में नये कुलपति को नियुक्त किया था.

Related Post