इसी महीने आ सकता है शिक्षक बहाली का विज्ञापन

पटना।। एक तरफ बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक सरकार की नई विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 को लेकर खासे आक्रोशित हैं और आंदोलन कर रहे हैं. दूसरी तरफ 178026 पदों पर बहाली की प्रक्रिया को लेकर कार्रवाई तेजी से चल रही है. शिक्षा विभाग ने कैबिनेट से स्वीकृति के बाद सभी जिलों को पदों का आवंटन कर दिया है और जिलों में रोस्टर तैयार करने के लिए निर्देश दिया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते ही आरक्षण रोस्टर क्लियर हो जाएगा जिसके बाद शिक्षा विभाग बीपीएससी को बहाली की प्रक्रिया के लिए अधियाचना भेजेगा.

ये है यथास्थिति




बिहार में बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की बहाली को कक्षा 1 से 12 तक 178026 पद आरक्षण रोस्टर क्लियर कराने के लिए जिलों को भेज दिये गये हैं. अगले हफ्ते ही रोस्टर क्लियर होकर विभाग को मिल जाने की उम्मीद है. और इस माह के अंत तक बीपीएससी से वैकेंसी जारी हो जाने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि नियोजित शिक्षकों के भारी विरोध को देखते हुए बहाली की प्रक्रिया ससमय पूरी होने की उम्मीद कम ही है. लगातार शिक्षक संघर्ष मोर्चा और विभिन्न शिक्षक संघ नई विद्यालय अध्यापक नियमावली का विरोध कर रहे हैं और कोर्ट में जाने को भी तैयार बैठे हैं.

शिक्षक संघर्ष मोर्चा का विरोध

कुल वैकेंसी और कक्षावार वैकेंसी की बात करें तो 178026 में से कक्षा 1 से 5 तक के सामान्य विषय के शिक्षकों के 67066 पद दिए गए हैं, जबकि उर्दू शिक्षक के 12729 पद हैं. इसके अलावा बांग्ला विषय के 148 पद हैं.

कहां कितने पद

कक्षा 1 से 5 तक सबसे अधिक शिक्षकों के पद समस्तीपुर में 7459 हैं, जबकि सबसे कम शिवहर में मात्र 302 पद हैं. मुजफ्फरपुर में 4683, पटना में 2686, गया में 3393, भागलपुर में 1979 और दरभंगा में 5845 पद हैं. कक्षा 9 व 10 में सबसे अधिक पद समस्तीपुर में 1724 और सबसे कम शेखपुरा में 165 हैं. कक्षा 11 व 12 में सबसे अधिक पद पूर्वी चंपारण में 3010 सबसे कम अरवल में 316 हैं. जिलों में कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 व 10, कक्षा 11 व 12 के पद इस प्रकार हैं- अररिया में 1679-970-1646, अरवल में 700-198- 316, औरंगाबाद में 2128-712-1287, बांका में 1806 – 656-1144, बेगूसराय में 2883-925-1555, भागलपुर में 1979-926 – 1588, भोजपुर में 1102- 576 – 1347, बक्सर में 1310-410-817, दरभंगा में 5845- 1343-2390, पूर्वी चंपारण में 2227-1447-3010, गया में 3393- 1290-2300, गोपालगंज में 1378-966- 1658, जमुई में 1280-647-1155, जहानाबाद में 525-256 – 534, कैमूर में 1536-653-1073, कटिहार में 2708-959-1791, खगड़िया में 2627- 499 – 864, किशनगंज में 1333506-1026, लखीसराय में 883- 254-676, मधेपुरा में 3179-731 1165, मधुबनी में 831 – 16382662, मुंगेर में 1130- 279 – 616, मुजफ्फरपुर में 4683-1577 – 2719, नालंदा में 1275-783-1402, नवादा में 1015-694- 1274, पटना में 2686-1166 – 1958, पूर्णिया में 3553-1060-1854, रोहतास में 1093 – 759-1523, समस्तीपुर में 7459-1724-2800, सारण में 1885 – 1170 – 2183, शेखपुरा में 1355-165-332, सहरसा में 2090-670-1093, शिवहर में 302-226- 392, सीतामढ़ी में 1027- 1203-1638, सीवान में 1302-1156-2016, सुपौल में 1984-819-1285, वैशाली में 1473-1109-2089 और पश्चिम चंपारण में 4299 – 1447-24401 पद हैं.

pncb

By dnv md

Related Post