अब यहां दिखेगी सौर मंडल के जन्म की कहानी

By Amit Verma May 18, 2017

क्या आप भी जानना चाहते हैं अपने सूर्य के बारे में करीब से और बिल्कुल डिजिटल अहसास के साथ. तो आप आ सकते हैं पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र स्थित डिजिटल तारामंडल में जहां बुधवार से एक नई फिल्म का प्रदर्शन शुरू हुआ है- सौर मंडल का जन्म




इस फ़िल्म के माध्यम से दर्शक तल्लीनता से सौर मंडल के जन्म के कारकों जैसे ग्रैविटी और न्यूक्लियर फ्यूजन के बार में जान सकते हैं. दर्शक इस फ़िल्म  में देख पाएंगे कि ग्रहों पर क्रेटर्स(विशालकाय गढ्ढों) का उद्गम कैसे हुआ. विभिन्न खगोलीय पिंडों की गति किस प्रकार की है.

20 मिनट की इस फिल्म को दोपहर 1बजे, 3 बजे और शाम 5 बजे तीन शो में दिखाया जाता है.

 

Related Post