NEET और SSC पेपरलीक मामले में हाई टेक सेटिंग का खुलासा
NEET के सेटर के साथ 18 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, सिम कार्ड, एडमिट कार्ड, ओरिजनल डाक्यूमेंट, ब्लू टूथ डिवाइस, के साथ साथ मैग्नेट डिवाइस भी बरामद किए गए हैं.
पटना पुलिस को इस हाईटेक गिरोह की भनकर लगते ही इन्हें कंकड़बाग के लोहिया पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें गिरोह का मास्टरमाइंड मनीष भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, 12 मोबाइल, 18 सिमकार्ड के अलावा कई छात्रों के एडमिट कार्ड औरक मैग्नेटिक डिवाइस लगी 6 गंजी भी बरामद की है.
गिरफ्तार युवकों में नालंदा का मनीष गुरु, अरवल का नीतीश,भागलपुर का राजीव उर्फ पिंटू, अरवल का सिंटू, पटना का मनीष और दिलीप, गौरीचक का राकेश रंजन और बेउर का शंभू शामिल है. इन सभी के खिलाफ राजधानी के पत्रकार नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.