ऐसे कोच में सफ़र करना चाहेंगे आप

By pnc Oct 12, 2016

पहला कोच जम्मू के ट्रेन में  

glass-train-620x400




खुला आसमान और सुन्दर वातावरण में हर पल को मनोरंजक बनाना चाहते है तो आपका ये ख़्वाब जल्द ही भारतीय रेलवे पूरी कर सकता है.आपके सफ़र को ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए भारतीय रेलवे नए कोच लाने जा रहा है. ग्‍लास सीलिंग (कांच की छत) कोचेज वाले बोगी लाने जा रहा है जो अपने आप में एक इंफोटेनमेंट सेंटर होगा.

IRCTC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर डॉ. ए के मनोचा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्‍ट का मूल उद्देश्‍य पर्यटन को बढ़ावा देना और भारत तथा विदेश से पैसे वाले पर्यटकों को लुभाना है. उन्होंने कहा कि इन कोचेज का निर्माण 2015 से शुरू हुआ था,जिन्‍हें IRCTC, रिसर्च डिजाइंस एंड स्‍टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (RDSO) और पेरंबूर की इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री (ICF) ने डिजाइन किया है. इस तरह का पहला कोच अक्‍टूबर दौड़ने को तैयार है. अन्‍य तीन कोच इस साल दिसंबर में लगाए जाएंगे. मनोचा ने कहा कि पहला कोच कश्‍मीर की एक सामान्‍य ट्रेन में लगाया जाएगा जबकि बाकी दो को दक्षिण-पूर्वी रेलवे की खूबसूरत अराकू वैली (केके लाइन, वॉल्टियर स्‍टेशन) से गुजरने वाले ट्रेनों में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड जैसे देशों में भी कुछ ट्रेनें कांच की छतों वाली चलती हैं जिनमें टूरिस्‍ट की संख्या ज्यादा रहती है.उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि ऐसे कोचेज भारत में रेल टूरिज्‍म को बदलने में बड़ी भूमिका अदा कर सकते है .

By pnc

Related Post