गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By Amit Verma Oct 25, 2017 #chhath #GANGA GHAT #NDRF #PATNA #SDRF

पटना में इस बार छठ पूजा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से लगातार श्रद्धालुओं और आम लोगों को घाट पर सावधानी बरतने की हर संभव जानकारी कई तरीकों से दी जा रही है. पटना डीएम जहां लगातार गंगा के घाटों का दौरा कर रहे हैं और तमाम इंतजामों के बारे में बारीकी से नजर रखे हुए हैं वहीं आपदा विभाग ने लोगों के लिए पोस्टर, ऑडियो क्लिप और वीडियो भी जारी किया है. patnanow अपनी सामाजिक जिम्मेवारी के तहत आपदा प्रबंधन का वीडियो आपके लिए यहां उपलब्ध करा रहा है. कृपया छठव्रत से जुड़े और घाटों या नहर या किसी गहरे पानी के पास जाने से पहले इसे जरुर देखें और लोगों को भी बतायें.CLICK HERE




सुरक्षित छठ पूजा के लिए कुछ सुझाव:

  • छठ पर्व के दौरान घाटों पर सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें.
  • निर्धारित मार्गों पर ही चलें तथा गाड़ियां निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें.
  • बुज़ुर्गों एवं छोटे बच्चों की जेब में (या गले में लॉकेट की तरह) घर का पता एवं फ़ोन नंबर अवश्य रख दें.
  • बैरिकेडिंग को न पार करें ,गहरे पानी में न जायें.
  • छठ पूजा क्षेत्र में कहीं भी आतिशबाज़ी न करें.
  • अफ़वाहें न फैलाएं न उन पर विश्वास करें.

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
0612-2522032,www.bsdma.org.

इधर NDRF की ओर से भी गंगा नदी में सभी घाटों के पास पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है साथ ही रिवर एबुलेंस भी किसी तरह की इमरजेंसी के लिए उपलब्ध रहेगा.

NDRF के मुताबिक, ‘खरना’ के शुभ अवसर पर 9वीं बटालियन NDRF, बिहटा की 7 टीमें पटना में अलग-अलग घाटों पर गंगा नदी में Inflatable मोटर बोटों तथा अन्य बाढ़-बचाव उपकरणों के साथ तैनात है.

NDRF द्वारा तैयार किये गये जलीय एम्बुलेन्सों (River Ambulances) से भी गंगा नदी घाटों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.

 

अमित वर्मा

Related Post