‘लालू परिवार पर क्रिमिनल पाॅलिटिकल सिंडिकेट चलाने की न्यायिक टिप्पणी गंभीर’

लालू फैमिली पर जमकर बरसे एनडीए नेता

पटना।। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार पर लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरोप तय कर दिया है. इसपर एनडीए ने तीखा हमला बोला है. जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू परिवार के खिलाफ क्रिमिनल पाॅलिटिकल सिंडिकेट चलाने की न्यायिक टिप्पणी एक गंभीर मामला है.




लालू परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कुछ तथ्यों को मीडिया के सामने रखाः

1. लालू जी ने अपने बड़े भाई स्वर्गीय मंगरु राय के परिजन को नौकरी दी, जिनके पास केवल एक बीघा जमीन थी उनसे भी लालू प्रसाद ने जमीन लिखवा ली.

2. राबड़ी देवी के चाचा नाटा चैधरी के परिजन को नौकरी दी गई लेकिन उनसे भी जमीन लिखवा ली गई.

3. तेजस्वी यादव का उपनाम तरुण यादव भी है और तरुण यादव  के नाम से भी संपत्ति है.

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यह स्वतः प्रमाणित है कि इनलोगों ने जालसाजी की है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू परिवार पर क्रिमिनल पॉलिटिकल सिंडिकेट चलाने की टिप्पणी करना एक गंभीर न्यायिक टिप्पणी है. इसलिए इन तीनों लोगों को इस्तीफा देना चाहिए. नीरज कुमार ने कहा कि राजनीति कोई निजी धंधा नहीं है और न ही सत्ता का इस्तेमाल बिजनेस या क्रिमिनल पाॅलिटिकल सिंडिकेट चलाने के लिए किया जा सकता है.

भाजपा ने कहा, जैसी करनी वैसी भरनी

पटना।। इधर भाजपा ने भी लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के खिलाफ आरोप तय किया जाना यह स्पष्ट करता है कि यह कोई सामान्य प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि संदेह के ठोस आधार पर रची गई एक व्यापक और सुनियोजित साजिश थी. नौकरी के बदले जमीन हड़पने का यह मामला, सत्ता के दुरुपयोग और परिवारवाद की पराकाष्ठा का उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश से यह संदेश साफ है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब सरकारी पदों को निजी संपत्ति में बदलने की कोशिश की गई. गरीब और बेरोज़गार युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे जमीन लिखवाना—यह न सिर्फ़ कानून का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक न्याय की भावना के साथ खुला धोखा भी है, जिसकी आड़ में राजनीति की गई.

भाजपा नेता ने कहा कि यह फैसला उन सभी राजनीतिक दलों और नेताओं के लिए चेतावनी है जो सत्ता को सेवा नहीं, सौदेबाज़ी का माध्यम समझते हैं. न्यायालय की प्रक्रिया पर भरोसा रखते हुए आशा करते हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी, ताकि भविष्य में कोई भी गरीबों के हक़ और युवाओं के सपनों से खिलवाड़ करने का साहस न करे.

ये है पूरी खबर https://www.patnanow.com/land-for-job-scam/

pncb

Related Post