स्वच्छता पखवाड़े पर NCC कैडेटों ने ली स्वच्छता की शपथ

NCC कैडेटों ने भरा हुंकार, करेंगे जिले को साफ व सुंदर
कैडेटों के साथ ऑफिसरों ने भी ली स्वच्छता की शपथ




NCC के 5 बिहार बटालियन के कैडेटों ने 1-5 दिसम्बर तक मनने वाले स्वच्छता पखवाड़ा में अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने का शपथ लिया. यह शपथ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनोद जोशी ने उन्हें दिलाई. आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में विभिन्न कॉलेजो के NCC कैडेट इक्कठे हुए थे जहां उन्होंने स्वच्छता की शपथ ली. शपथ के बाद उन्होंने शहर में एक जागरूकता जुलूस भी निकाला. जागरुकता रैली जन भागेदारी और लोगों को प्रेरित करने के लिए निकाला गया. कर्नल विनोद जोशी ने कैडेटों और लड़ाकू प्रशिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि भोजपुर हर भोजपुर हर भोजपुरवासी का है इसलिए उन सबका दायित्व बनता है कि अपने क्षेत्र को साफ रखने में अपना योगदान दें. उन्होंने कैडेट्स के साथ खुद भी स्वच्छता की शपथ ली साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले इस दौरान कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post