पांच दिनों तक नाटकों से गुलजार रहेगा पटना

अगर आप नाटकों के शौक़ीन है तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज से पटना के कालिदास रंगालय में पांच दिनों का नाट्य समारोह का आयोजन प्रयास नाट्य मेला के रूप में हो रहा है ,इस नाट्य मेला में देश के ख्यातिप्राप्त निर्देशकों के नाटकों की प्रस्तुति के अलावा प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक ,कवि  सम्मलेन ,लोक संगीत और मैजिक शो का भी आयोजन किया जाएगा .आज वरिष्ठ नाटककार प्रवीर गुहा के निर्देशन में लिविंग थियेटर कोलकाता की प्रस्तुति विशादकल का मंचन शाम 6.30 बजे  होगा.

15078829_1262778027116645_591812029984321592_n