टीवी शो में जल्द दिखेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी देश के एक- दो चैनल को छोड़ किसी को भी इंटरव्यू नहीं  दिया है पर अब जल्द ही  वे  टी वी शो में नजर आयेंगे. जिसका विषय भी  भारत के केंद्र में होगा. एक रिपोर्ट्स  के मुताबिक़ जानकारी के मुताबिक़ जलवायु परिवर्तन और सौर ऊर्जा पर बनने वाले शो में नरेन्द्र मोदी के साथ UStalk के होस्ट डेविड लेटरमैन नजर आएंगे.इस कार्यक्रम का प्रसारण  नेशनल जियोग्राफिक के शो ‘years of living dangerously’ में  30 अक्तूबर को होगा.

गुजरात के एक कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल जियोग्राफिक के शो ‘years of living dangerously’ में  इस बात के इर्द-गिर्द चर्चा करते हुए दिखेंगे  कि भारतीय लोगों को शक्तिशाली और आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्या किया जा रहा है या फिर क्या किए जाने की योजना है .इस टीवी शो के कई एपिसोड होंगे,जिसमें से एक धारावाहिक पीएम मोदी दिखाई देंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी के अलावा यूएस एंबेसडर रिचर्ड वर्मा के अलावा  दुनिया के कई बड़ी हस्तियाँ  भी हिस्सा लें रही है.