फुलवारी में युवक को मारी गोली

फुलवारी शरीफ(अजीत) : पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत धुपार चक मुसहरी के पास आधी रात एक अपराधी प्रवृत्ति के युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार छलनी कर दिया और फरार हो गए . ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने खून से लथपथ युवक को एम्स पटना में भर्ती कराया जहां इलाज में उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सोनू शर्मा भवनपुरा का रहने वाला था जिस पर फुलवारी शरीफ थाना में कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. गोणपुरा में हुई एक शख्स की हत्या में सोनू नामजद अभियुक्त था. इसके अलावा सरैया गांव में बारात में गोलीबारी समेत कई मामलों में वह सुर्खियों में आया था. सोनू शर्मा की इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो जाने की खबर मिलते हैं उसके परिवार में रोना पीटना मच गया. माता-पिता भाई सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. हालांकि पुलिस को कोई भी परिजन उसकी ह’त्या क्यों की गई यह अभी बता पाने की स्थिति में नहीं थे.

पुलिस का कहना है कि बभन पुरा का रहने वाला सोनू शर्मा उम्र करीब ( 21 साल)पिता लखेंद्र शर्मा धुपार चक मुसहरी के पास गोलियों से छलनी हालत में मिला जिसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सोनू पर फुलवारी शरीफ में कई आपराधिक मामले चल रहे हैं पुलिस फिलहाल ह’त्या के कर्म का पता लगाने में जुड़ गई है सूत्रों का कहना है कि गोविंदपुरा में हुई हत्या मामले का बदला लेने के इरादे से उसकी ह’त्या हो सकती है इसके अलावा उसका किसी लड़की के चक्कर में भी विवाद चल रहा था फिलहाल सभी पहलुओं पर तहकीकात जारी है.




थानाअध्यक्ष फुलवारी सफिर आलम ने बताया कि सोनू शर्मा की गोली मारकर ह’त्या का मामला में कई पहलुओं पर तहकीकात की जा रही है. इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे थे . फिलहाल उनके परिवार वालों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. परिवार वालों आवेदन के आधार पर भी जांच की जाएगी .