पावर फॉर ऑल के मिशन पर है मोदी सरकार की नजर: आर के सिंह




भारत सरकार 24×7 एंड पावर फॉर ऑल के लक्ष्य की तरफ बढ़ा रहा है. निर्णायक कदम

केंद्रीय विद्युत मंत्री आर के सिंह ने दरभंगा में पावरग्रिड विश्राम सदन का किया उद्घाटन

विश्राम सदन के बनने से मिथिला क्षेत्र के सुदूर क्षेत्रों जैसे दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर के लोगों को मिलेगा लाभ

दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डी.एम.सी.एच) परिसर में बने पावरग्रिड विश्राम सदन का उद्घाटन केंद्र सरकार के विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने किया. सदन को पावरग्रिड ने सी एस आर के तहत बनाया है. कैबिनेट मंत्री आर के सिंह ने इस मौके पर पावरग्रिड के इस सामाजिक कार्य की सराहना की और कहा कि इस विश्राम सदन के बनने से मिथिला क्षेत्र के सुदूर क्षेत्रों जैसे दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर इत्यादि से आने वाले मरीजों के परिजन को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार 24×7 एंड पावर फॉर ऑल के लक्ष्य की तरफ निर्णायक कदम बढ़ा रहा है.

पावरग्रिड विश्राम सदन का उद्घाटन केंद्र सरकार के विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने किया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगभग 5285 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस पांच मंजिले पावरग्रिड विश्राम सदन की क्षमता 260 बेडों की है एवं इसे लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. डी.एम.सी.एच में प्रतिदिन लगभग 2000 मरीज इलाज के लिए आते हैं जिनके साथ उनके परिजन भी देखभाल के लिए आते हैं. इस भवन में मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्थाएं एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. कहा गया कि पावरग्रिड ने सी.एस.आर के तहत तीन विश्राम सदनों का निर्माण किया है. ये विश्राम सदन एम्स, नई दिल्ली, आई.जी.आई.एम.एस, पटना तथा के.जी.एम.यू, लखनऊ में स्थित हैं. इसी श्रृंखला में पावरग्रिड द्वारा चार अन्य ऐसे ही विश्राम सदनों का निर्माण रांची, वड़ोदरा, बैंगलोर और गुवाहाटी में किया जा रहा है. 

 बताया गया कि पावरग्रिड अपनी सी.एस.आर पहल के तहत पूरे भारत में कई परियोजनाओं का संचालन कर रहा है. इनमें बिहार में चल रही कई परियोजनाएं शामिल हैं. इन परियोजनाओं में प्रमुख है भोजपुर जिले (आरा) में चल रही ग्रामीण विकास परियोजनाएं. सड़क निर्माण, सामुदायिक केंद्र इत्यादि बने हैं. उधर किशनगंज में महानंदा नदी के दाहिने तट पर बोल्डर रिवेटमेंट का निर्माण, राज्य भर में नम्मा शौचालयों की स्थापना अहम हैं. पावरग्रिड की सीएसआर पहल के अंतर्गत ग्रामीण विकास, शिक्षा, हेल्थकेयर, कौशल विकास, पर्यावरण, पेयजल, जल संरक्षण और स्वच्छता से संबंधित परियोजनाऐं संचालित होती हैं. इस अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक केवटी मुरारी मोहन झा एवं विधान पार्षद हरि सहनी उपस्थित थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post