‘टाइगर्स’ स्‍क्‍वाड्रन द्वारा मीका मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

भारतीय वायु सेना के ‘टाइगर्स’ स्‍क्‍वाड्रन द्वारा मीका मिसाइल का परीक्षण प्रक्षेपण

download




mica-missile-successfully-test-launches

भारतीय वायु सेना के प्रथम स्‍क्‍वाड्रन ‘टाइगर्स’ ने एक युद्धाभ्‍यास के दौरान हाल ही में खरीद गई हवा से हवा में ‘दृष्टि के दायरे से परे’ लम्‍बी दूरी तक मार करने वाली मीका मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण प्रक्षेपण किया, जिसे मिराज-2000 उन्‍न्‍त विमान से छोड़ा गया. यह मिसाइल एक लक्ष्‍य का प्रत्‍यक्ष भेदने में सफल रही, जो वास्‍तविक विमान से मामूली छोटा था और कम ऊंचाई पर उड़ रहा था. मिसाइल के प्रभाव से लक्ष्‍य को नष्‍ट करने में सफलता मिली, जिससे मिसाइल का प्रक्षेपण आवरण प्रमाणित हो गया. इस मिशन की सफलता के

साथ भारतीय सेना विश्‍व की उन गिनी चुनी सेनाओं में शामिल हो गयी है, जिनके पास ‘दृष्टि के दायरे से परे’ लम्‍बी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल क्षमता है. इसके प्रचालन की सफलता से भारतीय वायु सेना की एक महत्‍पूर्ण क्षमता सिद्ध हुई है.