भारत आतंकवाद के समक्ष कभी नहीं झुकेगा-नरेन्द्र मोदी

By pnc Sep 25, 2016

दोषी सज़ा पा करके ही रहेंगे




कश्मीर की भावी पीढ़ी के लिए उत्तम मार्ग की तलाश करेंगे 

बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में, एक आतंकी हमले में, हमारे देश के 18 वीर सपूतों को हमने खो दिया। मैं इन सभी बहादुर सैनिकों को नमन करता हूँ और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूँ। इस कायराना घटना पूरे देश को झकझोरने के लिए काफ़ी थी. देश में शोक भी है, आक्रोश भी है और ये क्षति सिर्फ़ उन परिवारों की नहीं है, जिन्होंने अपना बेटा खोया, भाई खोया, पति खोया. ये क्षति पूरे राष्ट्र की है और इसलिए मैं देशवासियों को आज इतना ही कहूँगा और जो मैंने उसी दिन कहा था, मैं आज उसको फिर से दोहराना चाहता हूँ कि दोषी सज़ा पा करके ही रहेंगे.

मन की बात में पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि उरी हमले को अंजाम तक पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत में उरी हमले में शहीद हुए 18 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘उरी आतंकी हमले में 18 वीर सपूतों को हमने खो दिया है. पूरे राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया गया है और मैं फिर से दोहराना चाहता हूँ कि दोषी सज़ा पा कर ही रहेंगे.’कश्मीर के मौजूदा हालात पर पीएम ने कहा कि हर समस्या का समाधान हम मिल-बैठ करके खोजेंगे, रास्ते निकालेंगे और साथ-साथ कश्मीर की भावी पीढ़ी के लिए उत्तम मार्ग प्रशस्त करेंगे. शान्ति, एकता और सद्भावना ही हमारी समस्याओं का समाधान का रास्ता भी है, हमारी प्रगति का रास्ता भी है, हमारे विकास का भी रास्ता है.
भारतीय सेना की पीठ थपथपाते हुए पीएम ने कहा कि ‘हम नागरिकों के लिए, राजनेताओं के लिए, बोलने के कई अवसर होते हैं. हम बोलते भी हैं लेकिन सेना बोलती नहीं है. सेना पराक्रम दिखाती है.’ पीएम ने कहा – हमें सेना पर भरोसा है. देशवासी सुख-चैन की ज़िंदगी जी सकें, इसलिए वह अपने पराक्रम से हर साजिश को नाकाम करेगी.
इससे पहले कोझिकोड में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में भी पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान के हुक्मरान जान लें भारत अपने 18 जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाने देगा. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद ‘एक्सपोर्ट’ करने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तानी आवाम अपने हुक्मरानों के खिलाफ खड़ी होगी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘चाहे अफगानिस्तान हो या बांग्लादेश हो या कोई अन्य देश हो, हमने देखा है कि जहां कहीं से भी आतंकी घटनाओं की खबर आती है, आतंकवादी या तो उस देश (पाकिस्तान) से गए होते हैं या अपराध करने के बाद वहां रह रहे होते हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद के समक्ष कभी नहीं झुका है और भविष्य में भी नहीं झुकेगा.

By pnc

Related Post