महावीर कैंसर संस्थान ने असम्भव आॅपरेशन को संभव किया

फुलवारीशरीफ । महावीर कैंसर संस्थान में डाक्टरों की टीम ने गुरूवार को न्युरो फाइबरोमा रोग से पीड़ित 18 वर्षीय युवक का सफल हुआ. युवक को 8 वर्ष की आयु से गले पर गांठ से पीडित था. जगदीशपुर, सिवान निवासी मंटु कुमार 10 वर्षों से चण्डीगढ़ पीजीआई सहित देश के अनेक चिकित्सकों और अस्पतालों में इलाज करवाता रहा मगर स्वस्थ नही हो पाया. कहीं कोई भी आॅपरेशन करने को तैयार नहीं हुआ.
        न्युरोफाइबरोमा रोग से पीड़ित 18 वर्षीय मंटु कुमार अपने जीवन से निराश हो चुका था. किन्तु अंत में महावीर कैसंर संस्थान में इलाज के लिए भर्ती हुआ. महावीर कैंसर संस्थान के हेड और नेक सर्जन डा0 प्रीति जैन और डा0 आन्जनेय दूबे और डा0 विनय कुमार सिंह और डा0 विनय की टीम ने सफलतापूर्वक आॅपरेशन कर इस युवक को नया जीवन प्रदान किया.
जिसे सबने नकारा उसे महावीर कैंसर संस्थान ने स्वीकारा और आज वह पुनः जीवन के सपने बुनने लगा है. सफल आॅपरेशन के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ी और चेहरे खिल उठे. परिजनों ने कहा कि महावीर कैंसर के डाक्टर हमारे बेटे केलिए भगवान साबित हुये हैं. उन्होंने सभी डाक्टरों को कोटि कोटि धन्यवाद दिया.
(अजित की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post