कृषि समन्वयकों का अपनी मांगों के लिए डेरा डाला

By Nikhil Dec 26, 2017
चयनित कृषि समन्वयको ने डाला  कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर डेरा 
चयनित कृषि समन्वयको की अंतिम जिलावार सूचि जारी करने की मांग 
फुलवारी शरीफ | राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान के नजदीक स्थित कार्यालय के बाहर अपनी मांगों के लिए जोरदार प्रदर्शन करते हुए चयनित कृषि समन्वयकों ने डेरा डाल दिया है. कडाके की ठण्ड में भी चयनित कृषि समन्वयकों ने आयोग के कार्यालय के बाहर रात में भी डटे रहे. प्रदर्शन कर रहे गिरीश कुमार, अजय कुमार चौधरी, सूरज कुमार आदि समेत करीब पचास से अधिक की संख्या में मौजूद राज्य के 38 जिलों से आये कृषि समन्वयकों ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर देर रात तक जमे रहे. रह रह कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे कृषि समन्वयकों ने बताया की चयनित कृषि समन्वयको की मेधा सूचि ही आयोग ने इंटरनेट पर दिया है जिससे हमलोगों की नियुक्ति होने में दिक्कतें आ रही है. आयोग को जल्द से जल्द सभी चयनित कृषि समन्वयको की जिलावार अंतिम सूचि को जारी करनी चाहिए ताकि सभी चयनित कृषि समन्वयक अपना योगदान दे सके. प्रदर्शन कर रहे चयनित कृषि समन्वयकों का कहना था की जबतक अंतिम जिलावार सूचि को आयोग जारी नही करेगा, वे लोग आयोग के कार्यालय के बाहर से नहीं हटेंगे.
(अजित की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post