खेल से मिलता है भाईचारे को बल:प्रवीण

By om prakash pandey Jun 13, 2018

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौली गाँव में जय बाबा कुन्जनाथ स्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन प्रवीण कुमार ओझा प्राचार्य के॰ओ•बी काॅलेज सहजौली के द्वारा किया गया. बताते चले कि इस मैच में इलाके के प्रतिष्ठित गाँव बरीसवन,भरौली,सुहिया,डुमरिया,सरना,करनामेपुर,सहजौली सहित सोलह टीमें सहभाग ली हैं.

इस मैच में इलाके के सैकड़ों खेल प्रेमियों द्वारा मैच का लुत्फ़ उठाया गया.




मैच का उद्घाटन करते हुए श्री ओझा ने कहा कि खेल से सामाजिक सौहार्द्र,अनुशासन,प्रतियोगिता क्षमता एवं भाईचारा का बल मिलता है. खेल से परिवार और समाज की प्रतिष्ठा बढ़ती है साथ ही मानसिक,शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है. खिलाड़ी किसी जाति,धर्म या वगॅ विशेष के नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज और देश के धरोहर हैं.

मैच के सफल आयोजन के लिए अमन ओझा,मुकेश ओझा,झाला ओझा,रितेश,दीपक,छोटू,विशाल यादव समेत समस्त युवा वर्ग की सराहनीय भूमिका रही.

अमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post