जदयू से निकाले गए श्याम रजक

मंत्रिमंडल से बर्खास्त हुए श्याम रजक

नीतीश कैबिनेट में उद्योग मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक को पार्टी ने निकाल दिया है. पार्टी नेतृत्व को जैसे ही जानकारी लगी कि वे पार्टी छोड़ने वाले हैं तो उनपर यह कार्रवाई कर दी गई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सहमति के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह आदेश जारी किया है. इसके बाद राज्यपाल फागू चौहान ने भी श्याम रजक की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी पर मुहर लगा दी है.




File Pic

बता दें कि जदयू नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक नाराज चल रहे थे. उन्होंने आज ही कहा था कि वे मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों से जानकारी के अनुसार श्याम रजक आज ही इस्तीफा देने वाले थे. लेकिन पार्टी ने उनपर पहले ही कार्रवाई कर दी.

राजेश तिवारी