बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक आज राजद में शामिल हो गए. तेजस्वी यादव ने उन्हें मेंबरशिप का पर्चा हाथ में देकर सदस्यता दिलाई. इस मौके पर श्याम रजक ने संकेत दिया है कि और भी कई मंत्री और विधायक जदयू से राजद में शामिल होने वाले हैं. PNCB
मंत्रिमंडल से बर्खास्त हुए श्याम रजक नीतीश कैबिनेट में उद्योग मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक को पार्टी ने निकाल दिया है. पार्टी नेतृत्व को जैसे ही जानकारी लगी कि वे पार्टी छोड़ने वाले हैं तो उनपर यह कार्रवाई कर दी गई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सहमति के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह आदेश जारी किया है. इसके बाद राज्यपाल फागू चौहान ने भी श्याम रजक की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी पर मुहर लगा दी है. बता दें कि जदयू नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक नाराज चल रहे थे. उन्होंने आज ही कहा था कि वे मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों से जानकारी के अनुसार श्याम रजक आज ही इस्तीफा देने वाले थे. लेकिन पार्टी ने उनपर पहले ही कार्रवाई कर दी. राजेश तिवारी
पटना (निखिल वर्मा की रिपोर्ट) | रविवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया जिसमें आठ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. नए मंत्रियों में शपथ लेने वालों में श्याम रजक, बीमा भारती, अशोक चौधरी, लक्ष्मेशवर राय, नरेंद्र यादव, राम सेवक कुशवाहा, नीरज कुमार और संजय झा शामिल हैं. इनमें से चार पहली बार मंत्री बने हैं. आज के नए मंत्रिमंडल विस्तार में 75% पिछड़े वर्ग को भागीदारी दी गई है. संजय झा भाजपा से जेडीयू में आए हैं. वहीं नीरज कुमार 2008 से लगातार एमएलसी रहे हैं. बीमा भारती अति पिछड़ा वर्ग से आती हैं. रविवार सुबह 11.30 बजे राजभवन में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. राजभवन में आठ नए मंत्रियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. बाद में उनके विभागों की भी घोषणा कर दी गई है: श्याम रजक – उद्योग विभाग, डा. अशोक चौधरी – भवन निर्माण, नरेंद्र नारायण यादव – कानून मंत्री, बीमा भारती – गन्ना उद्योग विभाग, संजय झा – जल संसाधन मंत्री, नीरज कुमार – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, रामसेवक सिंह – समाज कल्याण विभाग, लक्ष्मेश्वर राय – आपदा प्रबंधन. शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, भाजपा नेता व मंत्री नंद किशोर यादव, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे तथा अन्य नेता उपस्थित रहे. आज के मंत्रिमंडल विस्तार की खास बात यह रही कि इस विस्तार में एनडीए के घटक दलों बीजेपी तथा एलजेपी से किसी को जगह नहीं मिली. बहरहाल, नीतीश कुमार तथा सुशील मोदी ने संयुक्त रूप से बताया कि उनकी इस