‘‘पटना इप्टा का 30वां नगर सम्मेलन सम्पन्न, नई कार्यकारिणी निर्वाचित’’
‘‘हमारी रणनीति के केन्द्र में जनता होगी और गतिविधि सौदर्यपूर्ण, रचनाशील और ललित सांस्कृतिक अभिव्यक्ति. आर-पार की लड़ाई के और नये हथियार भी तैयार करने होंगे. पूरी निर्ममता के साथ उन कुंद पड़े हथियारों को छोड़ना होगा, जो पुरापंथी और बाज़ार के गठजोड़ के साथ हैं या खड़े दिखते हैं. संस्कृतिकर्म से अपने घर, अपने पड़ोस को जोड़ना होगा और एक सतत्-निरंतर कारवां तैयार करना होगा. कुल मिलाकर बदलाव की शुरूआत अपने घर से करनी होगी.’’ ये बातें वरिष्ठ रंगकर्मी और इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर ने कहीं.
उन्होंने कहा कि हमारा प्राथमिक दायित्व एक सृजनशील व सौंदर्यपूर्ण जनसंस्कृतिकर्म है,जो जनता की आकांक्षाओं-उम्मीदों को एक आकार दे क्योंकि ‘‘क्रांतियाँ सपनों को हक़ीकत का जामा पहनाती हैं, मगर यथार्थ का प्रवाह अक्सर सपनों के पीछे रहता है…….’’। इससे पूर्व 30वें नगर सम्मेलन के अंतिम दिन वरिष्ठ पत्रकार नसीरूद्दीन ने इप्टाकर्मियों के साथ ‘हम अपने आप को कितना जानते हैं?’ विषय पर कार्यशाला का संचालित किया. नसीरूद्दीन ने एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच सामाजिक-सामाजिक सांस्कृतिक संबंधों को गहराई में टटोलने और अपने आस-पास रहने वालों के बारे में धारणाओं, मान्यताओं और मूल्यों को जानने-समझने में सहजकर्ता की भूमिका निभाई. नसीरूद्दीन ने दलित,जेंडर और धार्मिक प्रवृतियों के संबंध में प्रतिभागियों की धारणायें समझाने की कोशिश की और कहा कि देश की सबसे बड़ी किताब इस देश संविधान है और इस पर ही अपनी आस्था और विश्वास रखना चाहिए, तभी हम सामाजिक और सामूहिक जीवन जी सकते हैं और विकास की सच्ची अवधारणा को प्राप्त कर सकते है. कार्यशाला में बिहार इप्टा के अध्यक्ष गंगा कुमार, विधायक व बिहार इप्टा के उपाध्यक्ष शकील अहमद खां, वरीय संगीतकार व बिहार इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम सिंह,वरिष्ठ चिकित्सक व पटना इप्टा के अध्यक्ष डा0 सत्यजीत भी उपस्थित थे.
कार्यशाला के उपरांत कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो0 बच्चू सिन्हा मुख्य संरक्षक, नृत्यगुरू विष्वबंधु, कल्याणी सिंह, कविता सिंह, नीति रंजन झा, जसबीर अरोड़ा संरक्षक, डा0 सत्यजीत अध्यक्ष, तनवीर अख्तर कार्यकारी अध्यक्ष, डा0 ऊषा वर्मा, फीरोज अशरफ खाँ, सुनील किशोर एवं चन्द्रकांता खाँ उपाध्यक्ष, संजय सिन्हा सचिव, प्रभात कुमार व निर्भय त्रिगुण संयुक्त सचिव तथा गुलशन कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित किये गये। इसके अतिरिक्त 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी चयन किया गया।