यात्रियों की संख्या के साथ कमाई में भी आगे निकला रेलवे

By Amit Verma Apr 6, 2017

पिछले पांच वर्षों में पहली बार रेलयात्रियों की संख्या में वृद्धि
टिकट चेकिंग से हुई रिकॉर्ड रेल राजस्व की प्राप्ति

ECR को भी हुआ जबरदस्त फायदा

भारतीय रेल के पिछले 5 वर्षों में पहली बार यात्री संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2016-17 में यात्रियों की कुल संख्या 822.1 करोड़ रही जो वित्तीय वर्ष 2015-16 की तुलना में 7 करोड़ अधिक है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल (ECR) में वर्ष 2016-17 में यात्रियों की कुल संख्या 26.32 करोड़ रही जो 2015-16 की तुलना में 26 लाख़ अधिक है.


भारतीय रेल को रिजर्व/अनरिजर्व्ड टिकटों की बिक्री से वित्तीय वर्ष 2016-17 में 47 हजार 400 करोड़ रूपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ है. जो वर्ष 2015-16 में यात्री यातायात से प्राप्त आय की तुलना में दो हजार करोड़ अधिक है. इसी तरह पूर्व मध्य रेल(ECR) में वर्ष 2016-17 में यात्री यातायात से 2604.28 करोड़ रूपया प्राप्त हुआ जो 2015-16 प्राप्त आय रूपया 2429.78 करोड़ की तुलना में 7.18 प्रतिशत अधिक है . बता दें कि भारतीय रेल पर यात्रियों की संख्या में पिछले 5 वर्षों से लगातार कमी दर्ज की जा रही थी.





ECR के CPRO अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि भारतीय रेल पर यात्री संख्या में यह वृद्धि विभिन्न सकारात्मक पहल और सतत प्रयास का परिणाम है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में ‘हमसफर‘ और ‘अंत्योदय‘ ट्रेनों सहित कुल 87 नई ट्रेन सेवाएं प्रारंभ की गयी. इसके साथ ही नियमित ट्रेनों की विभिन्न श्रेणियों के 586 कोच जोड़े गये जिससे 43,420 बर्थ की अतिरिक्त क्षमता प्राप्त हुई. इसके अतिरिक्त विभिन्न अवसरों पर जैसे- ग्रीष्मकालीन छुट्टियों, होली, दीपावली, छठ आदि के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों द्वारा 31,438 फेरे लगाये गये.


इनके अलावा वर्ष 2016-17 में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों के विरूद्ध एक रणनीति के तहत् कार्रवाई की गई. इस क्रम में 2016-17 में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने के जितने मामले सामने आए उनकी संख्या 2015-16 की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक अर्थात् 9.75 लाख ज्यादा रही. टिकट चेकिंग से वित्तीय वर्ष 2016-17 में रिकार्ड रूप से अब तक का सर्वाधिक 950 करोड़ रूपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ जो इसके वित्तीय वर्ष 2015-16 की तुलना में 58 करोड़ रूपये अधिक है.

Related Post