ब्रिटेन के गोरों पर भारतीय मूल के ऋषि का राज

By pnc Oct 25, 2022 #british pm #rishi sunaka

आज ही PM पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक

दोपहर में किंग चार्ल्स-III से मिलेंगे




शाम 4 बजे बतौर PM देश को संबोधित करेंगे

दिवाली के दिन यानी सोमवार को ब्रिटेन में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की सुखद खबर आई. सुखद इसलिए कि भारत पर दो सौ साल तक राज करने और हर कदम पर हमें दोयम दर्जे का मानने वाले अंग्रेजों के खुद के देश पर एक भारतीय मूल का व्यक्ति राज करने जा रहा है. एक बार तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने कहा था, “भारत को आज़ाद किया गया तो सत्ता गुंडों और मुफ़्तख़ोरों के हाथ में चली जाएगी. सभी भारतीय नेता बेहद कमजोर और भूसे के पुतले जैसे साबित होंगे.” आज उन्हीं विंस्टन चर्चिल के देश में भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

सबसे पहले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे लिज ट्रस कैबिनेट की बैठक करेंगी. वो दोपहर 2:45 बजे पीएम हाउस से देश को प्रधानमंत्री के तौर पर आखिरी बार संबोधित देंगी. इसके बाद बकिंघम पैलेस जाकर किंग चार्ल्स-III को इस्तीफा सौंपेंगी. इसके कुछ देर बाद किंग चार्ल्स-III सुनक को PM का अपॉइंटमेंट लेटर देंगे. सुनक आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री बनने के बाद शाम 4 बजे पीएम हाउस से देश को संबोधित करेंगे.

PNCDESK

By pnc

Related Post