भारत की एक और टेस्ट जीत, बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त

By Amit Verma Feb 13, 2017

हैदाराबाद टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 208 रन से हरा दिया. बता दें कि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें भारत ने 7 टेस्ट जीते हैं. लेकिन भारत में इन दोनों देशों के बीच खेला गया ये पहला टेस्ट था. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी के साथ स्पिनर्स का अहम योगदान रहा. R अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 4-4 विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा को दो विकेट मिले. पहली पारी में 388रन बनाने के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी 250 रनों पर ढेर हो गई.




लगातार चौथी सीरीज में डबल सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

भारत ने अपनी पहली पारी 687 रन बनाकर घोषित की थी, जिसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 388 रन बनाए थे. दूसरी पारी भारत ने 159 रन बनाकर घोषित कर दी जिसके बाद बांग्लादेश को 459 रन का विशाल लक्ष्य मिला था. मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 250रन पर सिमट गई और इसके साथ ही भारत ने ये टेस्ट 208 रन से जीत लिया.

Related Post