71वें मिस वर्ल्ड 2023 पेजेंट की मेजबानी करेगा भारत




71वें ब्यूटी पेजेंट में 140 देशों के कंटेस्टेंट शामिल होंगे

वाराणसी और आगरा में कई जगहों पर रैम्प का आयोजन किया जाएगा

नवंबर या दिसंबर में आयोजित हो सकता मिस वर्ल्ड

इस साल भारत ब्यूमें टी पेजेंट इवेंट, मिस वर्ल्‍ड का आयोजन करेगा. यह मौका भारत को पूरे 3 दशक के बाद मिल रहा है. इससे पहले भारत में मिस वर्ल्ड  1996 में हुआ था. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीइओं मिस जूलिया मॉर्ले ने बताया कि इस बार के 71वें ब्यूटी पेजेंट में 140 देशों के कंटेस्टेंट शामिल होंगे. इस बार के इवेंट में उत्तर प्रदेश पर सबकी निगाहें रहेंगी, क्योंकि वाराणसी और आगरा में कई जगहों पर रैम्प का आयोजन किया जाएगा.

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, नवंबर- दिसंबर 2023 में होने वाले ग्रैंड फिनाले से एक महीने पहले प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कई राउंड का कॉम्पिटिशन होगा. पहले मिस वर्ल्ड का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला था, जिसे अब भारत में शिफ्ट कर दिया. भारत में 71वां मिस वर्ल्ड 2023 के आयोजन से देश के कल्चर को और बढ़ावा मिलेगा. मिस वर्ल्ड का 71वां एडिशन इस साल नवंबर या दिसंबर में आयोजित हो सकता है. हालांकि, अभी औपचारिक रूप से तारीख नहीं बताई गई है. उम्मीद है कि प्रतियोगिता की तारीख का ऐलान जल्द होगा.

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीइओं मिस जूलिया मॉर्ले ने कहा कि 71वें मिस वर्ल्ड का फिनाले इस साल भारत में होने जा रहा है. इस बात की घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है. 30 साल से पहले मैंने भारत का दौरा किया था और तभी भारत मेरे दिल में बस गया था.” उन्‍होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए हम भारत की अनूठी और विविध संस्कृति, विश्व स्तर के आकर्षण और लुभावनी जगहों को बाकी दुनिया के साथ साझा कर सकेंगे.

PNCDESK

Related Post