बिहार में शराब पीकर दारोगा ने जज की गाड़ी को रोका किया दुर्व्यवहार




हाई वोल्टेजशिकायत के बाद भेजा गया जेल

जिन्होंने ली है शराब नहीं पीने की शपथ वही खुलेआम पी रहे हैं शराब

बिहार के खगड़िया में एक दारोगा ने फिल्मी अंदाज में जज की गाड़ी को अपनी बाइक से ओवरटेक करके रोका. दारोगा ने जज के ड्राइवर के साथ गलत व्यवहार किया. जज के दफ्तर तक दारोगा पहुंच गया. शराब पीनेकी जब पुष्टि हुई तो दारोगा को जेल भेज दिया गया. खगड़िया में शराब के नशे में धुत एक दारोगा ने जज की गाड़ी को बाइक से ओवरटेक कर रोक दिया. दारोगा ने जज के चालक के साथ गाली-गलौज किया. इस बात की जानकारी जज ने गोगरी डीएसपी मनोज कुमार को मोबाइल पर दी. जिसके बाद गोगरी डीएसपी मनोज कुमार नेगोगरी थाना पर पहुंचकर दारोगा का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. जज के प्रधान लिपिक संजय कुमार वर्मा के आवेदन पर कांड संख्या 152/23 दर्जकर उक्त शराबी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

शराबी दारोगा गोगरी थाना पर अपने आवास पर पहुंचा और अन्दर से कमरा बंद कर लिया. गोगरी डीएसपी नेदारोगा का ब्रेथ एनालाइजर सेजांच का निर्देश दिया. इसके बाद दारोगा को थानाध्यक्ष ने कमरा खोलनेको कहा, लेकिन आधे घंटे तक शराबी दारोगा ने कमरा नहीं खोला. थानाध्यक्ष ने दरवाजा तोड़कर जैसे ही अन्दर प्रवेश किया तो दारोगा ओमप्रकाश मिश्रा ने थानाध्यक्ष के साथ हंगामा करने लगा. थानाध्यक्ष ने जबरन कमरे से बाहर निकालकर गोगरी डीएसपी के पास ले जाकर जांच किया.जिसमेंशराब पीने की पुष्टि हुई. डीएसपी मनोज कुमार नेबताया कि जज के चालक के साथ दारोगा ओमप्रकाश मिश्रा नेशराब पीकर गाली-गलौज किया जो गलत है. बिहार में शराबबंदी लागू हैऔर दारोगा ने शराब पीया यह बहुत बड़ा अपराध है. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

pncdesk

By pnc

Related Post