पटना।। बिहार सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल बदल किया है. बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. 18 जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इसे बड़ा फेरबदल माना जा रहा है.

पटना समेत कई प्रमंडलों में नये प्रमंडलीय आयुक्त बनाए गए हैं. 2010 बैच के कुल 13 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सचिव स्तर में प्रमोशन पाने वालों में पटना, दरभंगा, मुंगेर, बेतिया के डीएम शामिल हैं.

पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह को पटना प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. सारण में राजीव रौशन, दरभंगा में कौशल किशोर, तिरहुत में राजकुमार और मुंगेर प्रमंडल में अवनीश कुमार सिंह को प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है.

गयाजी के डीएम त्यागराजन एसएम को पटना का डीएम बनाया गया है. शशांक शुभंकर को गया जी, कौशल कुमार को दरभंगा, वर्षा सिंह को वैशाली, कुंदन कुमार को नालंदा, धर्मेंद्र कुमार को पश्चिम चंपारण, आनंद शर्मा को मधुबनी, नवीन को जमुई, नवीन कुमार को खगड़िया, विद्यानंद सिंह को बक्सर, नवदीप शुक्ला को बांका, सुनील कुमार को कैमूर, आदित्य प्रकाश को सिवान, अंशुल कुमार को पूर्णिया, पवन कुमार सिंह को गोपालगंज, दीपेश कुमार को सहरसा, अरविन्द कुमार वर्मा को मुंगेर का डीएम बनाया गया है.
pncb