होली और समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

By Amit Verma Feb 15, 2017

 

होली पर्व और गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की है.





पूर्व मध्य रेल(ECR) से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें-

1. रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल (साप्ताहिक)
गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल दिनांक 07.042017 से 09.06.2017 तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 15.00 बजे चलकर शनिवार को 10.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-आसनसोल समर स्पेशल दिनांक 08.042017 से 10.06.2017 तक प्रत्येक शनिवार को रक्सौल से 12.00 बजे चलकर इसी दिन 23.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी इस ट्रेन में 2AC के 01 कोच, 3AC के 02 कोच, स्लीपर क्लास के 13, साधारण श्रेणी के 05 कोच एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.
2. पटना-आसनसोल-पटना समर स्पेशल (साप्ताहिक)
गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना समर स्पेषल : यह स्पेषल ट्रेन दिनांक 14.05.2017 से 04.06.2017 तक प्रत्येक रविवार को आसनसोल से 07.15 बजे चलकर इसी दिन 14.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल समर स्पेशल 14.05.2017 से 04.06.2017 तक प्रत्येक रविवार को पटना से 15.10 बजे चलकर 22.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस ट्रेन में चेयर कार के 04, स्लीपर क्लास के 04 एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 10 कोच होंगे.
3. नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली ए.सी. स्पेशल ट्रेन :
गाड़ी सं. 04404 नई दिल्ली-बरौनी एसी एक्सप्रेस स्पेषल दिनांक 03.03.2017 से 30.06.2017 तक सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं मंगलवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 18.50 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04403 बरौनी-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 04.03.2017 से 01.07.2017 तक सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं बुधवार को बरौनी से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2AC के 05 कोच, 3AC के 08 कोच, पैंट्री कार का 01 कोच एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.
4. दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली ए.सी. स्पेशल ट्रेन :
गाड़ी सं. 04406 दिल्ली-दरभंगा एसी स्पेशल दिनांक 02.03.2017 से 29.06.2017 तक सप्ताह में दो दिन गुरूवार एवं सोमवार को दिल्ली से 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04405 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल दिनांक 03.03.2017 से 30.06.2017 तक सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं मंगलवार को दरभंगा से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2AC के 05 कोच, 3AC के 08 कोच, पैंट्री कार का 01 कोच एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.

5. दरभंगा-आनंदबिहार टर्मिनल -दरभंगा होली स्पेशल
गाड़ी संख्या 04416 आनंदबिहार टर्मिनल- दरभंगा होली स्पेषल ट्रेन दिनांक 11.03.2017 को आनंदबिहार टर्मिनल से 11.15 बजे चलकर अगले दिन 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04415 दरभंगा-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेषल दरभंगा से 12.03.2017 को 12.00 बजे चलकर अगले दिन 12.40 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 08, साधारण श्रेणी के 06 एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.

6. मुजफ्फरपुर-हावड़ा समर स्पेशल
गाड़ी संख्या 05228 मुजफ्फरपुर-हावड़ा समर स्पेषल ट्रेन दिनांक 01.04.2017 से 24.06.2017 तक प्रत्येक शनिवार को 14.50 बजे चलकर 15.40 बजे समस्तीपुर, 16.07 बजे दलसिंहसराय, 16.45 बजे बरौनी रूकते हुए अगले दिन 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05227 हावड़ा-मुजफ्फरपुर समर स्पेषल ट्रेन दिनांक 02.04.2017 से 25.06.2017 तक हावड़ा से प्रत्येक रविवार को 06.00 बजे चलकर अगले दिन 15.00 बजे बरौनी, 15.50 बजे दलसिंहसराय, 16.20 बजे समस्तीपुर स्टेषन पर रूकते हुए 18.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिषा में यह ट्रेन किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्टेषनों पर भी रूकेगी । इस ट्रेन में 2AC के 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 12 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.

7. हबीबगंज-पटना-हबीबगंज सुपर फास्ट होली स्पेशल :
गाड़ी संख्या 01658 पटना-हबीबगंज सुपर फास्ट होली स्पेषल ट्रेन दिनांक 09.03.2017 को पटना से 13.12 बजे चलकर वाया मुगलसराय, सतना, इटारसी होते हुए अगले दिन 07.20 बजे हबीबगंज पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 01657 हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट होली स्पेषल ट्रेन दिनांक 08.03.2017 को हबीबगंज से 16.30 बजे चलकर अगले दिन 09.50 बजे पटना पहुंचेगी । इस स्पेषल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 15 एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

8. आनंदविहार-पटना-आनंदविहार एक्सप्रेस होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04412 आनंदविहार-पटना होली स्पेषल : यह होली स्पेषल ट्रेन दिनांक 09.03.2017 एवं 11.03.2017 को आनंदविहार से 23.00 बजे चलकर अगले दिन 14.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04411 पटना-आनंदविहार एक्सप्रेस होली स्पेषल दिनांक 10.03.2017 एवं 12.03.2017 को पटना से 16.00 बजे चलकर अगले दिन 07.00 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी । इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 08, साधारण श्रेणी के 06 एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.

9. मुंबई-पटना-मुंबई होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01173 छत्रपति षिवाजी टर्मिनल-पटना होली स्पेषल : यह होली स्पेषल ट्रेन दिनांक 09.03.2017 को छत्रपति षिवाजी टर्मिनल से 23.55 बजे चलकर 11.03.2017 को 10.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 01174 पटना- छत्रपति षिवाजी टर्मिनल होली स्पेषल दिनांक 11.03.2017 को पटना से 12.45 बजे चलकर 12.03.2017 को 17.30 बजे छत्रपति षिवाजी टर्मिनल पहुंचेगी । इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 16 एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
10. मुंबई-पटना-मुंबई होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01175 छत्रपति षिवाजी टर्मिनल-पटना होली स्पेषल : यह होली स्पेषल ट्रेन दिनांक 13.03.2017 को छत्रपति षिवाजी टर्मिनल से 13.30 बजे चलकर 14.03.2017 को 23.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 01176 पटना- छत्रपति षिवाजी टर्मिनल होली स्पेषल दिनांक 15.03.2017 को पटना से 07.30 बजे चलकर 16.03.2017 को 14.30 बजे छत्रपति षिवाजी टर्मिनल पहुंचेगी । इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 16 एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.

* पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें-

1. रामनगर-हावड़ा-रामनगर होली स्पेशल ट्रेन (वाया छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी)
गाड़ी संख्या 05007 रामनगर-हावडा स्पेशल ट्रेन रामनगर से 03.03.2017 से 02.07.2017 तक प्रत्येक शुक्रवार को रामनगर से 17.55 बजे चलकर तीसरे दिन 07.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05008 हावड़ा-रामनगर स्पेषल ट्रेन दिनांक 05.03.2017 से 02.07.2017 तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 08.35 बजे चलकर अगले दिन 16.45 बजे रामनगर पहुंचेगी । इस स्पेषल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा SLR/SLRD के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे.
2. राँची-छपरा-राँची समर स्पेशल ट्रेन (वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-झाझा)
गाड़ी संख्या 08631 रॉची-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05.04.2017 से 28.06.2017 तक प्रत्येक बुधवार को रॉची से 18.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 12.15 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 08632 छपरा-रॉची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06.04.2017 से 29.06.2017 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.35 बजे रांची पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगेंगे.
3. कोलकाता-छपरा-आसनसोल समर स्पेशल ट्रेन (वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी)
गाड़ी संख्या 03135 कोलकाता-छपरा स्पेषल ट्रेन दिनांक 10.04.2017 से 12.06.2017 तक प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03136 छपरा-आसनसोल स्पेषल ट्रेन दिनांक 11.04.2017 से 13.06.2017 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 13.20 बजे चलकर अगले दिन 01.10 बजे आसनसोल पहुंचेगी । इस ट्रेन में 2AC के 01 कोच, 3AC के 04 कोच, स्लीपर क्लास के 09, साधारण श्रेणी के 06 कोच एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे ।
4. मालदा-हरिद्वार-मालदा समर स्पेशल ट्रेन (वाया किउल-पटना-मुगलसराय)
गाड़ी संख्या 03437 मालदा-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.04.2017 से 26.06.2017 तक प्रत्येक सोमवार को मालदा से 09.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03428 हरिद्वार-मालदा समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.04.2017 से 27.06.2017 तक प्रत्येक मंगलवार को हरिद्वार से 16.05 बजे चलकर अगले दिन 23.30 बजे मालदा पहुंचेगी । इस ट्रेन में 2AC के 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 07, साधारण श्रेणी के 06 कोच एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 19 कोच होंगे.

5. हावड़ा-जम्मूतवी-हावड़ा सुविधा समर स्पेशल ट्रेन (वाया धनबाद-गया-मुगलसराय)
गाड़ी संख्या 82303 हावड़ा-जम्मूतवी सुविधा समर स्पेशलट्रेन दिनांक 11.05.2017 से 15.06.2017 तक प्रत्येक गुरूवार को हावड़ा से 23.55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 15.00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 82304 जम्मूतवी-हावड़ा सुविधा समर स्पेषल ट्रेन दिनांक 13.05.2017 से 17.06.2017 तक प्रत्येक शनिवार को जम्मूतवी से 20.10 बजे चलकर सोमवार को 06.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस ट्रेन में 2AC के 01 कोच, 3AC के 06 कोच, स्लीपर क्लास के 11 कोच एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

6. राँची-लखनऊ-राँची समर स्पेशल ट्रेन (वाया गया-मुगलसराय)
गाड़ी संख्या 08639 राँची-लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.04.2017 से 24.06.2017 तक प्रत्येक शनिवार को राँची से 21.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08640 लखनऊ-राँची समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.04.2017 से 25.06.2017 तक प्रत्येक रविवार को लखनऊ से 15.30 बजे चलकर अगले दिन 08.25 बजे राँची पहुंचेगी । इस ट्रेन में 2।ब् के 03 कोच, 3।ब् के 10 कोच, पैंट्रीकार के 01 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.

7. कटिहार-जालंधर सिटी-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन (वाया बरौनी-हाजीपुर)
गाड़ी संख्या 05717 कटिहार-जालंधर सिटी समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.04.2017 से 29.06.2017 तक कटिहार से प्रत्येक गुरूवार को 09.00 बजे चलकर अगले दिन 18.30 बजे जालंधर सिटी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05718 जालंधर सिटी-कटिहार समर स्पेषल दिनांक 08.04.2017 से 01.04.2017 तक प्रत्येक शनिवार को जालंधर सिटी से 01.05 बजे चलकर अगले दिन 11.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2AC के 01 कोच, 3AC के 02 कोच, स्लीपर क्लास के 05 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच एवं SLR के 02 कोच हित कुल 16 कोच होंगे.

8. कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल ट्रेन (वाया बरौनी-हाजीपुर)
गाड़ी संख्या 82503 कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल दिनांक 05.04.2017 से 28.06.2017 तक कामाख्या से प्रत्येक बुधवार को 10.00 बजे चलकर गुरूवार को 21.30 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 82504 आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या सुविधा स्पेशल दिनांक 07.04.2017 से 30.06.2017 तक आनंदविहार टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार को 05.15 बजे चलकर शनिवार को 19.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी. इस स्पेषल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 15 कोच होंगे.

9. फिरोजपुर-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन (वाया समस्तीपुर-सोनपुर-छपरा)
गाड़ी संख्या 04602 फिरोजपुर-कटिहार होली स्पेशल दिनांक 10.03.2017 को फिरोजपुर से 22.35 बजे चलकर 12.03.2017 को 11.30 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04601 कटिहार-फिरोजपुर होली स्पेशल कटिहार से दिनांक 14.03.2017 को 09.15 बजे अगले दिन 19.45 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 08, साधारण श्रेणी के 06 एवं SLR के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.

Related Post