धनतेरस पर पटना में जम कर हुई खरीददारी,कारोबार 200 करोड़ से अधिक

 




छप्पर फाड़ कर हुई धन वर्षा

धनतेरस पर खरीदी 1.38 करोड़ की कार

दो लोगों ने खरीदी 22 लाख रुपए वाली बाइक

25 लाख का हार; 14 लाख वाली टीवी को भी मिला खरीदार

इस साल धनतेरस पर शनिवार को अधिकांश क्षेत्रों में महंगी खरीदारी के नये-नये रिकार्ड बने हैं. बाइक हो या कार, टीवी हो या हार, हर खरीदारी रोमांचित करने वाली है. सबसे महंगी 1.38 करोड़ रुपये की कार पटना आई है. सबसे महंगी बाइक की कीमत 22 लाख रुपये है. इसके दो खरीदार मिले हैं. इलेक्ट्रानिक्स और ज्वेलरी सेक्टर में भी पिछले साल का रिकार्ड टूट गया है. एक बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 एसयूवी पटना के ग्राहक ने खरीदा है. इसकी कीमत 1.38 करोड़ रुपये है. बीएमडब्ल्यू की एक्स 5 एसयूवी के भी दो ग्राहक मिले हैं. इस गाड़ी की कीमत 1.16 करोड़ रुपये है. अलावा एक 6 जीटी माडल की कार भी आई है जिसकी कीमत 88 लाख रुपये है.

बीएमडब्ल्यू के रांची -ओरमांझी स्थित टाइटेनियम आटो के एमडी बिमल सिंघानिया ने कहा कि चार चारपाहिया वाहनों के अलावा बिहार के ग्राहकों ने छह बाइक की भी खरीदारी की है. आर 9 टी माडल की दो बाइक बिकी है . इस बाइक की कीमत 22 लाख रुपये है. साथ ही 3.5 लाख रुपये कीमत वाली चार अन्य दोपहिया की भी बिक्री हुई है. फार्च्युनर- लजेंडर को भी 11 ग्राहक मिले हैं. पटना स्थित बुद्धा टोयोटा के कार्पोरेट हेड सेल्स राजन वर्मा ने कहा कि इस माडल की गाड़ी की कीमत 52 लाख रुपये है.

इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में भी नये रिकार्ड बने हैं. एलजी ओलेड के 88 इंच टीवी सेट को खरीदार मिल गया. इसकी कीमत 14 लाख रुपये है. आदित्य विजन के सीईओ निशांत प्रभाकर ने कहा कि सैमसंग के फैमिली हब माडल का पांच फ्रिज भी बिके हैं. इस फ्रिज की कीमत तीन लाख रुपये है.  सबसे महंगी वाशिंग मशीन 1.25 लाख में बिकी है. इसी तरह से सबसे महंगे सैमसंग के फोल्ड फोर मोबाइल सेट के 40 खरीदार मिले हैं. ज्वेलरी सेक्टर में नया रिकार्ड बना है.

PNCDESK

By pnc

Related Post