गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पद्म भूषण से सम्मानित




‘भारत की जनता का हृदय से आभारी हूं’-सुन्दर

हर नई तकनीक ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया

भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने सैन फ्रांसिस्कों में उन्हें यह सम्मान दिया

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने सैन फ्रांसिस्कों में उन्हें यह सम्मान दिया. इस मौके पर सुंदर पिचाई ने एक लंबा आर्टिकल लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की और मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की.


गूगल के सीईओ लिखते हैं कि मैं पद्म भूषण प्राप्त करने के लिए मेरी मेजबानी करने के लिए राजदूत संधू और महावाणिज्यदूत प्रसाद को धन्यवाद देना चाहता हूं. इस अपार सम्मान के लिए मैं भारत सरकार और भारत की जनता का हृदय से आभारी हूं. मुझे आकार देने वाले देश द्वारा इस तरह से सम्मानित किया जाना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है. भारत मेरा एक हिस्सा है. मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ ले जाता हूं.


सुंदर पिचाई ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसे परिवार के साथ पला-बढ़ा, जिसने सीख और ज्ञान को संजोया. मेरे माता-पिता ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत त्याग किया कि मुझे अपनी रुचियों का पता लगाने के अवसर मिले. हमारे दरवाजे पर आई हर नई तकनीक ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और उस अनुभव ने मुझे गूगल के रास्ते पर और दुनिया भर में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने वाली तकनीक बनाने में मदद करने का मौका दिया.

PNCDESK

By pnc

Related Post