अंबेडकर कल्याण स्कूल एवं छात्रावास की गिरी दीवार

नगर निगम व स्थानीय सफाई कर्मियों ने मिलकर उठाया दीवार का मलवा

आरा, 23 जुलाई. डी टी रोड आरा स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण स्कूल एवं छात्रावास आरा का दीवार गिर गया जिससे
आऊटफाल नाला जाम हो गया. छात्रावास का दीवार का जो भाग नाले में गिरा है वह
बीज होटल के सामने महादलित टोली के गली वाला भाग है. दीवार गिरने की ख़बर सुनते ही आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया और वे उसे देखने के लिए दौड़ पड़े.
जाम के कारण वार्ड नंबर 21 गोला मोहल्ला महादेवा,मगहिया टोली, चित्र टोली रोड, सुंदर मार्केट सहित बाबू बाजार वार्ड नंबर 22 का पानी भी जाम हो गया.




अम्बेडकर छात्रावास की गिरी दीवार का नजारा

इस परिस्थिति में वार्ड 21 के वार्ड पार्षद ने नगर निगम के प्रेम मिश्रा को फोन कर जाम के बारे में बताया तब उन्होंने आरा नगर निगम के सफाई निरीक्षक रजनीश ने सफाई मजदूरों को जाम स्थल पर भेजा जहाँ वार्ड नंबर 21 के सफाई कर्मियों के द्वारा संयुक्त रूप से नाले की सफाई की गई.

सफाई के दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आरा मनोज मिश्रा ने भी घटना स्थल का दौरा कर कार्य का निरीक्षण किया. जिनसे वार्ड 21 के वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी ने अविलंब चारदीवारी का निर्माण कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि चारदीवारी गिर जाने से अंबेडकर छात्रावास की छात्राएं असुरक्षित हो गई है, छात्रावास का कैम्पस खुला होने से असामाजिक तत्व कोई भी कांड कर सकते हैं.

कुंवर सिंह पार्क की गिरी दीवार

शहर में इधर अम्बेडकर छात्रावास का दीवार गिर गया और दूसरी ओर रमना मैदान के मध्य स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क के एक हिस्से का भी दीवार गिर गया है जिससे पार्क असुरक्षित हो गया है.

PNCB

Related Post